UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 - Shift 1 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 1 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 Shift 1 Official Answer Key : UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 with Official Answer Key. Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission Preliminary Eligibility Test (UPSSSC PET) is conducted on 28 October 2023 in Uttar Pradesh state. UPSSSC PET Exam 2023 shall be conducted on 28th and 29th October 2023 and this examination will be organised in two shifts on both the days.

Exam :- UPSSSC PET exam 2023
Exam Organiser :- Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Exam Shift :- First Shift
Exam Date :- 28/10/2023
Total Question :- 100
Click here to view paper :- 28 Oct 2023 (Shift 2) / 29 Oct 2023 (Shift 1) / 29 Oct 2023 (Shift 2)

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 1

1. शिवाजी की मृत्यु के बाद, मराठा राज्य में प्रभावी शक्ति चितपावन ब्राह्मणों के एक परिवार के पास थी, जिन्होंने शिवाजी के उत्तराधिकारियों को पेशवा (या प्रधान मंत्री) के रूप में सेवा दी थी, कौन सा शहर मराठा साम्राज्य की राजधानी बन गया ?
(A) सतारा
(B) नागपुर
(C) नासिक
(D) पूना (पुणे)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

2. महावीर स्वामी को “जिन” के नाम से जाना जाने लगा, “जिन” का क्या अर्थ है ?
(A) विजेता
(B) महान आत्मा
(C) भगवान
(D) अहिंसक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

3. जैसा कि अशोक के शिलालेखों में उल्लेख किया गया है, मौर्य साम्राज्य में राजधानी पाटलिपुत्र और अन्य चार प्रांतीय केंद्रों सहित पाँच प्रमुख राजनीतिक केंद्र थे । निम्नलिखित में से कौन सा प्रांतीय केंद्र नहीं था ?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जयिनी
(C) सुवर्णगिरि
(D) इंद्रप्रस्थ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

4. ऋग्वेद में विश्वामित्र नामक एक ऋषि और किन दो नदियों के बीच संवाद है?
(A) सतलुज और चिनाब
(B) ब्यास और सतलुज
(C) चिनाब और रावी
(D) ब्यास और झेलम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

5. 1722 में, ______ की सूबेदारी सवाई राजा जयसिंह को दी गई थी।
(A) आमेर
(B) मालवा
(C) लखनऊ
(D) आगरा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6. निम्नलिखित में से किसने अपने सहयोगियों को यह महसूस करने के लिए प्रेरित किया था कि संविधान सभा ब्रिटिश निर्मित थी और “ब्रिटिश योजनाओं पर काम कर रही थी जैसा कि ब्रिटिश चाहते थे कि इस पर काम किया जाए।” ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) अब्दुर निश्तार
(D) सोमनाथ लाहिड़ी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

7. चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने परिषद् राजनीति में वापसी पर बहस करने के लिए कांग्रेस के भीतर निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल का गठन किया था ?
(A) दि इंडियन लीग
(B) स्वराज पार्टी
(C) हिंदुस्तान सोशियलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन
(D) दि बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

8. कांग्रेस का वह अधिवेशन कहाँ हुआ था जिसमें महात्मा गाँधी ने अन्य नेताओं को खिलाफत के साथ-साथ स्वराज के समर्थन में असहयोग आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में आश्वस्त किया था ?
(A) बॉम्बे
(B) लाहौर
(C) कलकत्ता
(D) नागपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

9. निम्नलिखित में से कौन “खुदाई खिदमतगार” का संस्थापक था और जिसे बादशाह खान के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) सैयद अहमद खान
(B) हकीम अजमल खान
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

10. 1913 में हिंदुस्तान गदर पार्टी का मुख्यालय ________ में स्थित था।
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) कलकत्ता
(D) सैन फ्रांसिस्को

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.