UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 - Shift 1 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 1 Official Answer Key

प्र. 81-85 : दिया गया लाइन ग्राफ डेटा इंटरप्रिटेशन चार्ट लगातार तीन वर्षों 2020, 2021 और 2022 के दौरान छह अलग-अलग शहरों कोलकाता, पटना, धनबाद, रांची, आसनसोल और गया में छह स्टोर से जूते की बिक्री (हजारों में) दिखाता है ।
question number 81

81. तीन वर्षों के लिए पटना स्टोर की कुल बिक्री का तीन वर्षों के लिए आसनसोल स्टोर की कुल बिक्री से अनुपात क्या है ?
(A) 190/325
(B) 380/640
(C) 30/61
(D) 172/189

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. गया स्टोर और पटना स्टोर पर मिलाकर तीन वर्षों में… जूतों की बिक्री की कुल संख्या, तीन वर्षों में धनबाद स्टोर और रांची स्टोर पर मिलाकर कुल बिक्री का लगभग कितना प्रतिशत है ?

(A) 72.23%
(B) 76.75%
(C) 80.51%
(b) 86.81%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. 2021 में कोलकाता स्टोर, पटना स्टोर और धनबाद स्टोर पर जूते की औसत बिक्री का कितना प्रतिशत, 2022 में रांची स्टोर, आसनसोल स्टोर और गया स्टोर पर जूते की औसत बिक्री है ?
(A) 86.12%
(B) 77.5%
(C) 129.03%
(D) 93.94%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

84. वर्ष 2020 के लिए सभी स्टोर के जूतों की औसत बिक्री का वर्ष 2021 के लिए सभी स्टोर के जूतों की औसत बिक्री से अनुपात क्या है ?
(A) 45/59
(B) 24/43
(C) 121/253
(D) 122/216

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. तीन वर्षों में कोलकाता स्टोर, पटना स्टोर और रांची स्टोर की जूतों की बिक्री की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 1140
(B) 1250
(C) 1650
(D) 1820

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्र. 86-90 : एक टैंक से पाँच इनलेट पाइप (A, B, C, D, और E) और पाँच आउटलेट पाइप (P, Q, R, S और T) जुड़े हैं। पहला पाई चार्ट प्रत्येक इनलेट पाइप द्वारा भरे गए- टैंक के प्रतिशत को दर्शाता है जब सभी इनलेट पाइप एक साथ खोले जाते हैं और दूसरा पाई चार्ट प्रत्येक आउटलेट पाइप द्वारा खाली किए गए टैंक के प्रतिशत को दर्शाता है जब सभी आउटलेट पाइप एक साथ खोले जाते हैं।
टैंक की कुल क्षमता = 1000 लीटर
सभी इनलेट पाइप एक साथ खोलने पर टैंक भरने में लगा समय = 2 मिनट
सभी आउटलेट पाइप एक साथ खोलने पर टैंक को खाली करने में लगा समय = 1.6 मिनट
question number 86

86. यदि पाइप A, B, D, R और S को एक साथ खोल दिया जाए तो टैंक को भरने में लगने वाला अनुमानित समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 18 मिनट
(B) 15 मिनट
(C) 9. 2 मिनट
(D) 6.67 मिनट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

87. टैंक को भरने में अकेले पाइप C द्वारा लिए गए समय और अकेले पाइप D द्वारा लिए गए समय के योग का टैंक को खाली करने में अकेले पाइप R द्वारा लिए गए समय और अकेले पाइप T द्वारा लिए गए समय के योग से अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 8 : 15
(B) 7 : 9
(C) 16 : 17
(D) 9 : 13

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. पाइप B और C द्वारा एक साथ टैंक को भरने में लिया गया समय पाइप A, D और E द्वारा एक साथ भरने में लगे समय से लगभग कितने मिनट अधिक है ?
(A) 3.5 मिनट
(B) 1.67 मिनट
(C) 2.89 मिनट
(D) 4.2 मिनट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. पाइप P और R द्वारा एक साथ टैंक खाली करने में लिए गए समय का पाइप Q, S और T द्वारा एक साथ टैंक खाली करने में लिए गए समय से अनुपात क्या होगा ?
(A) 5 : 11
(B) 11 : 8
(C) 11 : 14
(D) 14 : 11

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

90. यदि सभी इनलेट पाइप और आउटलेट पाइप एक साथ खोल दिए जाएँ तो पूरा टैंक खाली होने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 8 मिनट
(B) 5 मिनट
(C) 12 मिनट
(D) 20 मिनट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.