करेंट अफेयर्स (1 अप्रैल – 8 अप्रैल 2017)

11. 3 अप्रैल 1984, के दिन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने थे राकेश शर्मा।
विस्तार : – 
3 अप्रैल, 1984 को वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने थे। इसरो और तत्कालीन सोवियत संघ के इंटरकॉसमॉस स्पेस प्रोग्राम के तहत संयुक्त रूप से शुरू किए गए अंतरिक्ष अभियान के तहत राकेश शर्मा इसका हिस्सा बने थे। राकेश ‘सेल्युत-7’ अंतरिक्ष केंद्र में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट रहे थे।

12. भारत सरकार की रैंकिंग में आईआईएससी सर्वोत्तम शिक्षण संस्थान।
विस्तार : – 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘इंडिया रैकिंग 2017’ जारी कर दी है जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर को ओवरऑल रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास और तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे है। वहीं, यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईएससी के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर है।

13. एसबीआई के सहयोगी बैंकों के 2800 कर्मचारियों ने वीआरएस मांगा।
विस्तार : – 
एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने बताया है कि विलय के बाद पांच सहयोगी बैंकों के 2,800 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल तक खुली इस वीआरएस योजना के लिए 12,500 कर्मचारी योग्य हैं। बतौर एसबीआई, वीआरएस के लिए कर्मचारी का सेवाकाल 20 वर्ष और आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।

14. हार्वर्ड में केस स्टडी बना भारतीय वियरेबल स्टार्टअप ‘GOQii’।
विस्तार : – 
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की सहायक इकाई हार्वर्ड बिज़नेस पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म में हेल्थ और फिटनेस वियरेबल निर्माता स्टार्टअप ‘GOQii’ को केस स्टडी बनाया गया है। फ्लिपकार्ट और पेटीएम के बाद ‘GOQii’ तीसरा ऐसा भारतीय स्टार्टअप है जिसे हार्वर्ड में केस स्टडी के तौर पर चुना गया है। गौरतलब है कि विशाल गोंदल ने 2014 में इस स्टार्टअप की स्थापना की थी।

15. उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किए गए 2 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन।
विस्तार : – 
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 11 महीनों में 2 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को सफल बनाने में लगे अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना गरीब महिलाओं के जीवन में व्यापक बदलाव लाने के प्रति प्रतिबद्ध है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.