मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

117 मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

21. निम्नलिखित राजाओं में से किसने अकबर के पूर्व तानसेन को संरक्षण दिया था?
(a) भाटा का राजा रामचन्द्र सिंह
(b) मालवा का रायबहादुर
(c) मेवाड़ का उदय सिंह
(d) गुजरात का मुजफ्फर शाह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से कौन मुगलकाल में ‘राजा बनाने वाले’ थे
(a) हुसैन अली और अब्दुल्ला
(b) नासिर खान और जकारिया खान
(c) शाह हुसैन और अब्दुल हुसैन
(d) मुहम्मद जमीं और मुहम्मद जुनैदी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

23. राममोहन राय को ‘अकबरशाह द्वितीय’ ने कौन-सी उपाधि दी थी?
(a) राजा
(b) राय
(c) सरदार
(d) रायन

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

24. फर्रुखसियर ने तूरानी गुट के किस व्यक्ति को दक्कन के छः मुगल सूबों की सूबेदारी प्रदान की थी?
(a) चिंकिलिच खान
(b) सैयद अली
(c) रफीउद्दौला
(d) शाहजहाँ द्वितीय

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

25. दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा किसने बनवाया?
(a) अकबर
(b) हाजी बेगम
(c) बाबर
(d) जहाँगीर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

26. मनसबदार जिन्हें मुद्रा के रूप में वेतन दिया जाता था, उन्हें कहा जाता था।

(a) नकदी
(b) जागीरदार
(c) अमीर
(d) मिर्जा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

27. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
(a) काबुल
(b) कंधार
(c) कुदूज
(d) गजनी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

28. किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरन्दर की सन्धि की थी?
(a) दिलेर खाँ
(b) जयसिंह
(c) जसवन्त सिंह
(d) शाइस्ता खाँ

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से किस उत्तर मुगल शासक ने ‘शाहजहाँ द्वितीय’ की उपाधि धारण की थी?
(a) रफी-उद्-दौला
(b) रफी-उद्-दरजात्
(c) मुहम्मदशाह
(d) बहादुरशाह जफर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

30. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

31. मुगल सम्राट जहाँगीर ने कैप्टन हॉकिन्स को किस उपाधि से सम्मानित किया था?
(a) इंगलिश खान
(b) शेर खान
(c) फारसी खान
(d) हिन्दुस्तान खान

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

32. मुगलकाल का अकबर के समय में भारत में निर्मित सबसे बड़ा पुल है
(a) दिल्ली में
(b) जौनपुर में
(c) जजऊ में
(d) नूरपुर में

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

33. मुगल सिक्के अन्तिम रूप से अकबरशाह द्वितीय के शासनकाल में किस वर्ष बन्द हो गए?
(a) 1830 ई.
(b) 1832 ई.
(c) 1833 ई.
(d) 1835 ई.

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

34. निम्न में से कौन जिंदापीर के नाम से जाना जाता था?
(a) बहादुरशाह प्रथम
(b) शाहआलम द्वितीय
(c) औरंगजेब
(d) आदिल शाह

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

35. जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) दिल्ली
(d) फतेहपुर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

36. इनमें से किस मुगल सम्राट ने सचित्र पाण्डुलिपियों से ध्यान हटाकर चित्राधार (एलबम) और वैयक्तिक रूपचित्रों पर अधिक जोर दिया?

(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

37. शाहजहाँ ने दाराशिकोह को कौन-सी उपाधि दी थी?
(a) शाह बुलन्द इकबाल
(b) जहाँपनाह मुकद्दस
(c) इलाही-ए-आलमगीर
(d) अकबर-ए-जहाँ

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

38. मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह
(a) परगना के समानार्थी था।
(b) सरकार के समानार्थी था।
(c) सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय इकाई था, लेकिन सरकार के समानार्थी नहीं था।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

39. निम्नलिखित में से किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
(a) अद्दम खाँ को
(b) बैरम खाँ को
(c) बाज बहादुर को
(d) पीर मुहम्मद खाँ को

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

40. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शाहजहाँ के शासनकाल में मुगल साम्राज्य में मिला लिया गया था?
(a) गोलकुण्डा
(b) बीजापुर
(c) अहमदनगर
(d) खानदेश

Show Answer

Answer – c

Hide Answer