मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

117 मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

61. रोशन अख्तर किसका दूसरा नाम था?
(a) अहमदशाह
(b) मुहम्मदशाह
(c) जहाँदारशाह
(d) शाहआलम

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

62. ‘बाबरनामा का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया?
(a) लेडेन और अर्सकिन
(b) विलियम हॉकिंस
(c) फिंच
(d) विलियम जोंस

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

63. अकबर ने सर्वप्रथम किस राजपूताना राज्य से वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किया था?
(a) बुन्देलों से
(b) कछवाहों से
(c) राठौरों से
(d) सिसोदिया से

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

64. जिस मराठे ने 1719 ई. में फर्रुखसियर का तख्ता पलटने में सैयद बन्धुओं की मदद की, वह था?
(a) शिवाजी द्वितीय
(b) शाहूजी
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) बाजीराव

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

65. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की सम्प्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी?
(a) आमेर (अम्बेर)
(b) मेवाड़
(c) मारवाड़
(d) बीकानेर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

66. मुगल साम्राज्य के विघटन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से किसको वजीर गाजीउद्दीन इमाद-उल-मुल्क ने अपदस्थ किया था?

(a) मुहम्मदशाह
(b) अहमदशाह
(c) आलमगीर द्वितीय
(d) अकबरशाह द्वितीय

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

67. निम्नलिखित में से कौन एक जहाँगीर का पुत्र था?
(a) खुसरो
(b) कामरान
(c) हिन्दाल
(d) दाराशिकोह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

68. जहाँगीर की निम्नलिखित पत्नियों में से किसने आत्महत्या की थी?
(a) मेहरुन्निसा बेगम
(b) शाह बेगम (मानबाई)
(c) करमसी
(d) मलिक-ए-जहाँ

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

69. हुमायूँ द्वारा दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरान्त किस धातु का सिक्का सर्वप्रथम चलाया गया?
(a) स्वर्ण का
(b) रजत का
(c) ताँबे का
(d) काँसे का

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

70. फरवरी, 1734 में मुगल सम्राट और नादिरशाह के मध्य युद्ध कहाँ लड़ा गया था?
(a) दिल्ली
(b) करनाल
(c) लाहौर
(d) पानीपत

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

71. बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था
(a) बाबर की वीरता
(b) तोपखाना
(c) इब्राहिम लोदी की दुर्बलता
(d) कुशल सेनानायक

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

72. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया
(a) पारसियों से
(b) यहूदियों से
(c) मंगोलों से
(d) तुर्कों से

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

73. अधोलिखित में कौन एक दाराशिकोह की रचना है?
(a) तबकति नासिरी
(b) किताबुल हिन्द
(c) तहकीक-ए-हिन्द
(d) मज्जमउल बहरीन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

74. सम्राट द्वारा नियुक्त, परन्तु सीधे राज्य से वेतन पाने के स्थान पर मनसबदारों से वेतन पाने वाले सैनिक कहलाते थे

(a) बालाशाही
(b) बरआवर्दी
(c) कुमकी
(d) दाखिली

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

75. मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के बारे में कहा जाता है कि उसके साम्राज्य की सीमा थी
(a) चाँदनी चौक से पालम
(b) पेशावर से बिहार
(c) दिल्ली से बिहार
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

76. गुलाब से इत्र निकालने की तकनीक का आविष्कार किसने किया था?
(a) माहम अनगा ने
(b) नूरजहाँ ने
(c) मुमताज महल ने
(d) रोशनआरा ने

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

77. बाबर ने भारत पर किस वर्ष (ई.में) आक्रमण किया था?
(a) 1530
(b) 1520
(c) 1526
(d) 1550

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

78. शाहआलम प्रथम या मुअज्जम को किस उपमान से जाना जाता है?
(a) रंगीला
(b) शाहे-बेखबर
(c) मस्तमौला
(d) लम्पट मूर्ख

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

79. फर्रुखसियर ने 1717 ई. में शाही फरमान के अन्तर्गत अंग्रेजों को कहाँ शुल्क मुक्त व्यापार करने की अनुमति दी थी?
(a) बहादुरशाह
(b) जहाँदारशाह
(c) फर्रुखसियर
(d) रफीउद्दौला

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

80. 1780ई. में मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय को अन्धा किए जाने के लिए कौन उत्तरदायी था?
(a) नजीबुद्दौला
(b) मुनरो
(c) महादजी सिन्धिया
(d) गुलाम कादिर रुहेला

Show Answer

Answer – d

Hide Answer