Kumaun University b.ed entrance exam 8 November 2020 (Official Answer Key)

General Knowledge and Reasoning
(सामान्य ज्ञान एवं तार्किकता)

51. संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) अल्का सिरोही
(B) प्रदीप कुमार जोशी
(C) अरविंद सक्सेना
(D) विनय मित्तल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. एवरेस्ट चोटी को विजय करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(A) चन्द्रप्रभा ऐतवाल
(B) रीना धर्मशक्तू
(C) बछेन्द्री पाल
(D) सन्तोष यादव

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. उत्तराखण्ड विधान सभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 65
(B) 70
(C) 72
(D) 66

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. निम्नांकित अभिनेताओं में से किसे दादा साहब फाल्के सम्मान प्राप्त नहीं हुआ?
(A) राज कपूर
(B) पृथ्वीराज कपूर
(C) शम्मी कपूर
(D) शशि कपूर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. निम्नांकित में से कौन आयोग शिक्षा से सम्बन्धित नहीं था?
(A) सैडलर आयोग
(B) रैले आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) साइमन आयोग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. भारत में पंचायती राज प्रणाली सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा आरम्भ की गई।
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. ‘लोथल’ स्थित है
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) चीन में
(D) नेपाल में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. उत्तराखण्ड का लोक सेवा आयोग है
(A) देहरादून में
(B) हरिद्वार में
(C) नैनीताल में
(D) पौढ़ी गढ़वाल में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं?
(A) बुद्ध
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) वृहस्पति

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. उत्तराखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है।
(A) नंदा कोट
(B) द्रोण गिरी
(C) मुनेरकोट
(D) नंदा देवी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

61. मोहिनी अट्टम नृत्य विकसित हुआ
(A) आंध्र प्रदेश में .
(B) तमिलनाडु में
(C) केरल में
(D) कर्नाटक में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. आप्रेशन ब्लैक बोर्ड कार्यक्रम किससे संबंधित है?
(A) प्रौढ़ शिक्षा
(B) प्राथमिक शिक्षा
(C) माध्यमिक शिक्षा
(D) प्रारम्भिक शिक्षा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. रक्त का थक्का जमाने में कौन सा विटामिन सर्वाधिक सहायक होता है
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन के

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. एक ‘चेक’ भुगतान की वैधता अवधि है।
(A) एक माह
(B) दो माह
(C) छः माह
(D) चार माह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. अध्यापक शिक्षा के लिए वैधानिक संस्था है
(A) एन.सी.ई.आर.टी.
(B) एस.सी.ई.आर.टी.
(C) न्यूपा
(D) एन.सी.टी.ई.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. वंदे मातरम ट्रेन चलती है
(A) दिल्ली से पटना
(B) दिल्ली से अहमदाबाद
(C) दिल्ली से वाराणसी
(D) दिल्ली से मुम्बई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. ‘अ’ ‘ब’ का पिता है लेकिन ‘ब’ अ का पुत्र नहीं है दोनों में क्या संबंध है?
(A) भांजा
(B) भतीजी
(C) पुत्री
(D) भाई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. निम्नलिखित में से भिन्न को पहचानिए
(A) A b c d E
(B) G f g h o
(C) A p q r L
(D) U l m n E

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से भिन्न को ढूंढिए।
(A) 579
(B) 885
(C) 696
(D) 398

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. निम्नलिखित में से कौन दूसरों से भिन्न है
(A) मंगल
(B) बुद्ध
(C) चैलेजर
(D) वृहस्पति

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

71. नीचे दी गई संख्या शृंखला में अगली संख्या क्या होगी?
संख्या शृंखला = 15, 20, 30, …… ?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 50

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न सं. 72 से 75 तक): नीचे दिए गए चित्र में तीन वृत्त हैं जो परस्पर एक दूसरे को काट रहे हैं। प्रत्येक वृत्त व्यक्ति विशेषों का सूचक है। वृत्तों के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों को A से G तक के अक्षरों से दिखाया गया है। प्रश्न संख्या 88 से 91 तक के कथनों को पढ़िए और प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सही निरूपित करने वाले अक्षर को चुनिए।

question number 72
72. खिलाड़ी लोग जो कलाकार हैं परंतु गायक नहीं हैं।
(A) E
(B) C
(C) B
(D) G

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. कलाकार जो न ही खिलाड़ी हैं और न ही गायक
(A) G
(B) F
(C) C
(D) B

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. खिलाड़ी लोग जो गायक तो हैं परन्तु कलाकर नहीं
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. खिलाड़ी लोग जो कलाकार भी हैं और गायक भी हैं
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. दादा साहेब फाल्के ने राजा हरीशचन्द्र फिल्म कब निर्देशित की?
(A) 1911
(B) 1913
(C) 1915
(D) 1917

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) लोक सभा के अध्यक्ष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. भारत के किस राज्य में सबसे प्राचीन नालन्दा विश्वविद्यालय स्थापित था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. इन्द्रा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1987

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. उस देश का नाम बताइये जिसे उगते सूर्य का देश कहा जाता है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) कोरिया
(D) होलैंड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

81. विश्व का सबसे छोटा देश है
(A) कनाडा
(B) रूस
(C) मालदीव
(D) वेटिकन सिटी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. उत्तराखण्ड राज्य के किस शहर में लाल बहादुर अकादमी स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) मसूरी
(D) रूद्रपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे. कलाम द्वारा लिखित ओडियो पुस्तक ‘विंग्स ऑफ फायर’ के पीछे किसकी आवाज हैं
(A) ओम पुरी
(B) अभिताभ बच्चन
(C) गिरीश करनाड
(D) आमीर खान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. उत्तराखण्ड राज्य के किस शहर में एम्स है
(A) अल्मोड़ा
(B) नैनीताल
(C) काशीपुर
(D) ऋषिकेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तराखण्ड में नहीं बहती है?
(A) रामगंगा
(B) गंडक
(C) टोंस
(D) नयार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

86. निम्नलिखित नदियों में से कौन गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(A) गंडक
(B) गोमती
(C) सोन
(D) चम्बल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

87. निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर पंच केदारों में सम्मिलित नहीं है?
(A) तुंगनाथ
(B) केदारनाथ
(C) रूद्रनाथ
(D) बागनाथ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. निम्नांकित में से कौन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित है?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) अनिल जोशी
(D) राधा बहन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी. आई.) के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) शशांक मनोहर
(B) सौरव गांगुली
(C) राहुल द्रविड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. भारत के पहले चीफ आफ डिफेन्स स्टाफ (सी.डी एस.) कौन हैं?
(A) जनरल बिपिन रावत
(B) एडमिरल सुनील लाम्बा
(C) एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ
(D) जनरल बिक्रम सिंह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

91. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) बिमल जालान
(D) शक्तिकांत दास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. निम्नांकित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) म्यांमार
(B) मालदीव
(C) अफगानिस्तान
(D) भूटान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(A) मारग्रेट चैन
(B) हिरोशी नाकाजिमा
(C) टैड्रोस ए. गैब्रेचीयस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. संयुक्त राष्ट्र संगठन (यू.एन.ओ.) के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(A) एन्टोनियो गुटेरेज
(B) बान की मून
(C) कोफी अन्नान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. भारत में परमाणु ऊर्जा का जनक किसे माना जाता हैं?
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) होमी जे. भाभा
(C) राजा रमन्ना
(D) होमी सेठना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. वर्तमान में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं?
(A) डॉ. हर्ष वर्द्धन
(B) रवि शंकर प्रसाद
(C) पीयूष गोयल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. असम की राजधानी कौन-सी है?
(A) गुवाहाटी
(B) डिसपुर
(C) शिलौंग
(D) कोहिमा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. अनन्तपद्मनाभ मन्दिर किस नगर में स्थित है?
(A) तिरूअनन्तपुरम
(B) मदुरै
(C) कन्याकुमारी
(D) तन्जौर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

99. निम्नांकित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश नहीं है?
(A) चण्डीगढ़
(B) पुडुच्चेरी
(C) दीव
(D) गोआ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. भारत के किस राज्य को पूरब का स्काटलैण्ड कहा जाता है?
(A) मणिपुर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) मेघालय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.