उत्तराखंड राज्य में तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER – Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा वर्ष 2014 में समूह ग (Group C) में पोस्ट कोड – 048 पर प्रयोगशाला सहायक (LAB ASSISTANT) – रसायन विज्ञान (Chemistry ) के पदों की भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए थे। जिसकी परीक्षा वर्ष 2015 में संपन्न हुई थी। इसी परीक्षा का प्रश्न पत्र निचे सही उत्तरों (Answer key) के साथ दिया गया है। GROUP C RECRUITMENT – 2014, Post Code – 048 (Lab Assistant – Chemistry) Solved paper 2015 with Answer Key.
GROUP C (समूह ग) RECRUITMENT – 2014 | |
पोस्ट कोड – 048 | कुल प्रश्न – 100 |
परीक्षा की तारीख – 29 नवम्बर 2015 | परीक्षा का समय – 2.00 PM TO 4.00 PM |
भर्ती पद – प्रयोगशाला सहायक – रसायन विज्ञान (Lab Assistant – Chemistry) | |
परीक्षा आयोजक – UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) |
Post Code – 048 (Lab Assistant – Chemistry) Solved Paper 2015
1. किस देश के साथ भारत ने एक ‘ज्वाइंट चैलेज क्वाइन’ बनाया है
(A) आस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) अमेरिका
(D) जापान
Show Answer
Hide Answer
2. मोइन-उद-दौला गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट 2015-16 किसने जीता—
(A) हैदराबाद XI
(B) रेलवे
(C) गुजरात
(D) इण्डिया सीमेण्ट
Show Answer
Hide Answer
3. दुति चंद कौन है
(A) पत्रकार
(B) फुटबॉलर
(C) धावक
(D) क्रिकेटर
Show Answer
Hide Answer
4. 55 वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन स्थल क्या है
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) सिक्किम
Show Answer
Hide Answer
5. PMKKKY का विस्तार करें
(A) प्रधानमंत्री खाद्यय क्षेत्र कल्याण योजना
(B) प्रधानमन्त्री खाद्यय किसान कल्याण योजना
(C) प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
6. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है
(A) गंगा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) राम गंगा
Show Answer
Hide Answer
7. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है
(A) चम्बल
(B) कृष्णा
(C) यमुना
(D) कोसी
Show Answer
Hide Answer
8. भूमध्य रेखा की लम्बाई पता करने वाला पहला भूगोलज्ञ कौन था
(A) हेरोडोट्स
(B) इराटोसथेनस
(C) थेलस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
9. श्रेणी वक्र इसके आकलन के लिए उपयोगी हैं
(A) प्रवाह का वेग
(B) नदी की चौड़ाई
(C) विघटित बोझ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
10. भारत का सबसे पुराना तेल उत्पादक राज्य कौन-सा है
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) असम
Show Answer
Hide Answer
11. मौलाराम थे, एक
(A) कवि
(B) डॉक्टर
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
12. कालागढ़ बाँध का निर्माण किया गया है
(A) भागीरथी नदी पर
(B) रामगंगा नदी पर
(C) कोसी नदी पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
13. उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध ‘बाघनाथ’ मन्दिर स्थित है
(A) चमोली में
(B) उत्तरकाशी में
(C) देहरादून में
(D) बागेश्वर में
Show Answer
Hide Answer
14. ‘तलाऊ भूमि’ का अर्थ है
(A) पथरीली भूमि
(B) सिंचित भूमि
(C) असर भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
15. उत्तराखण्ड में 5 जुलाई को मनाया जाता है
(A) हरित दिवस
(B) राज्य दिवस
(C) जल दिवस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
16. उत्तराखण्ड में ‘नैनी-सैनी’ हवाई अड़े का निर्माण किस जिले में हुआ है
(A) अल्मोड़ा
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़
Show Answer
Hide Answer
17. सही युग्म का चयन कीजिए—
. विधायक विधान सभा क्षेत्र
(A) हरीश रावत – धारचूला
(B) अजय भट्ट – रानीखेत
(C) A और B दोनों सही हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
18. टाइगर फाल स्थित है
(A) हल्द्वानी
(B) चकराता
(C) टिहरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
19. राजा जी नेशनल पार्क स्थित है
(A) देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी
(B) देहरादून, टिहरी
(C) टिहरी, उत्तरकाशी
(D) चामोली, उत्तरकाशी
Show Answer
Hide Answer
20. अस्कोट वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है—
(A) चमोली
(B) उत्तरकशी
(C) टिहरी
(D) पिथौरागढ़
Show Answer
Hide Answer