समूह ‘ब’ स्क्रीनिंग परीक्षा -2012 हल प्रश्नपत्र

भाग – III
सामान्य बुद्धि परीक्षण

91. कथन : कुछ कागजात कलम हैं।
सभी पेन्सिलें कलम हैं।
निष्कर्ष :
(1) कुछ कलम पैन्सिलें हैं |
(2) कुछ कलम कागजात हैं |
(a) केबल (1) निष्कर्ष सही है |
(b) केबल (2) निष्कर्ष सही है |
(c) या तो (1) या (2) निष्कर्ष सही है |
(d) दोनों निष्कर्ष (1) और (2) सही हैं |

92. नीचे दिये गये चित्र को बनाने के लिये आवश्यक सीधी लाइनों की न्यूनतम संख्या का पता लगायें।

exam paper
(a) 9
(b) 11
(c) 15
(d) 16

93. सचिन राहुल की तुलना में 7 साल छोटा है। यदि उनकी उम्र का क्रमश: अनुपात 7: 9 है, तो सचिन कितना बड़ा है ?
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्षं
(c) 28 वर्षं
(d) 24.5 वर्षं

94. एक बस स्टैण्ड से हर 30 मिनट पर दिल्ली के लिये एक बस रवाना होती है। एक पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि एक बस 10 मिनट पहले ही छूटी है और अगली बस 9.35 पूर्वाहन पर छूटेगी | पूछताछ क्लर्क ने यात्री को यह सूचना कितने बजे दी है ?
(a) 9.10 पूर्वाहन
(b) 8.55 पूर्वाहन
(c) 9.08 पूर्वाहन
(d) 9.15 पूर्वाहन

95. एक लड़के की ओर इशारा करते हुये सुनीता ने कहा ‘वह मेरे दादाजी के अकेले पुत्र का पुत्र है |” बताइये लड़का, सुनीता से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

(a) पुत्र
(b) चाचा
(c) भाई
(d) इनमें से कोई नहीं

96. ‘थकावट उसी प्रकार “कार्य से सम्बन्धित है जैसे “प्रसन्नता’ सम्बन्धित है
(a) नीद लेना
(b) आराम करना
(c) सफलता
(d) अभ्यास

97. ए, बी और सी का औसत वजन 45 किलोग्राम है। यदि ए और बी का औसत वजन 40 किलोग्राम तथा बी और सी का औसत वजन 43 किलोग्राम है तो बी के बजन का पता लगायें।
(a) 17 किलोग्राम
(b) 20 किलोग्राम
(c) 26 किलोग्राम
(d) 31 किलोग्राम

98. निम्नलिखित शब्दों को तर्कपूर्ण एवं अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
1. निर्धनता 2 जनसंख्या 3. मृत्यु 4. बेरोजगारी 5. रोग
(a) 2, 3, 4, 5, 1
(b) 3, 4,2,5, 1
(c) 2, 4, 1, 5, 3
(d) 1, 2, 3, 4, 5

99. वह जोड़ा/समूह चुनिये जो कि उसी तरह का सम्बन्ध दिखलाता है जैसा की प्रत्येक जोड़े समूह के मूल वाले जोड़े में हैं।
पौधे : पेड़: : लड़की : ?
(a) स्त्री
(b) माँ
(c) नदी
(d) जल

100. एक आदमी रुपये 1,400 की एक साइकिल खरीदता है और 15% के नुकसान से उसे बेच देता है । तो साइकिल का विक्रय मूल्य क्या है ?
(a) रुपये 1,090
(b) रुपये 1,160
(c) रुपये 1,190
(d) रुपये 1,202

101. 1 और 31 के बीच सभी सम प्राकृतिक संख्याओं का योग है
(a) 128
(b) 16
(c) 512
(d) 240

102. दो संख्याओं, जिनका गुणनफल 640 है, में से बड़ी संख्या क्या है, यदि उन संख्याओं का योग उनके अन्तर से 32 अधिक हो ?
(a) 45
(b) 50
(c) 55
(d) 40

103. सौरभ 10 मीटर चलकर अपने बायें मुड़ा और 5 मीटर चलकर अपने दाहिनें मुड़ा और 4 मीटर की दूरी तय करता है। यदि इस समय उसकी परछाई उसके दाहिनें पड़ रही है तो उसने किस दिशा में अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी ?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) तय नहीं कर सकते
(d) इनमें से कोई नहीं

104. 39 व्यक्ति एक दिन में 5 घंटे कार्य करके 12 दिनों में एक सड़क की मरम्मत करते हैं तो 30 व्यक्तिओं को एक दिन में 6 घंटे काम करके इस कार्य को पूर्ण करने में कितने दिन लगेंगे ?
(a) 15
(b) 14
(c) 13
(d) 10

105. दो शब्द, प्रत्येक समूह से एक जो अर्थ में करीब हों, का पता लगायें ।
          ग्रूप ए       ग्रूप बी
उठाना      शीर्ष
मंजिल       ऊपर उठाना
सीढ़ियाँ      तहखाना
(a) उठाना और ऊपर उठाना
(b) उठाना और शीर्ष
(c) मंजिल और तहखाना
(d) सीढ़ियाँ और शीर्ष

106. अगर ‘+‘ का मतलब ‘गुणा’; ‘_’ का मतलब ‘भाग’; ‘× का मतलब ‘जोड’; ‘:’ का मतलब ‘घटना’ से है तो (18 + 10×20) – 8 ÷ 6 = ?
(a) 26
(b) 35
(c) 29
(d) 19

107. आने वाले कल के बाद शनिवार है तो बीते कल से तीन दिन पहल कौन सा दिन था ?
(a) बुधवार
(b) सोमवार
(c) रविवार
(d) मंगलवार

108. P, Q, R और T चार शहर हैं। Q, P के दक्षिण-पश्चिम में है, R, Q के पूर्व में है और P के दक्षिण-पूर्व में है और T, R के उत्तर में है और QP की लाइन में है। T, P के किस दिशा में है ?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पूर्व

109. LPG की कीमतों में 20% की वृद्धि हुई है। परिवार को अपनी खपत में कितनी प्रतिशत कमी करनी होगी कि गैस पर खर्च पहले के समान ही रहे ?
(a) 20
(b) 16.66
(c) 80
(d) 84.34

110. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी उनके चार पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ हैं । सभी पुत्रों के परिवार में 3 पुत्र तथा 1 पुत्री है । सम्पूर्ण परिवार के पुरुष सदस्यों की संख्या ज्ञात कीजिये ।
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 17

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.