81. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) पीली भूरी रेतीली मिट्टी राजस्थान में मुख्यत: भीलवाडा व चितौडगढ़ जिले के कुछ भागों में पाई जाती है।
(ख) पीली भूरी मिट्टी के लगभग 100 से 150 सेमी. नीचे चूना मिश्रित मिट्टी मिलती है।
(ग) पीली भूरी रेतीली मिट्टी उपजाऊ होती है। अत: यह मिट्टी कृषि कार्यों के लिए ठीक रहती है।
(A) केवल क एवं ख सही है।
(B) केवल क सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल ख सही है।
Show Answer
Hide Answer
82. निहालचन्द किस शैली के चित्रकार थे –
(A) मारवाड
(B) बूंदी
(C) किशनगढ़
(D) नाथद्वारा
Show Answer
Hide Answer
83. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) राजस्थान में कृषि पूणर्त: वर्षा पर निर्भर है।
(ख) राजस्थान में प्रतिवर्ष कम एवं असमान वर्षा के कारण सूखे की स्थिति बनी रहती है।
(ग) कम वर्षा से असिंचित फसलों का उत्पादन प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता है।
उपर्युक्त कथनों में से –
(A) केवल क एवं ख सही है।
(B) केवल क सही है।
(C) केवल ख सही है।
(D) केवल ख एवं ग सही है।
Show Answer
Hide Answer
84. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) देव वनों के प्रथम समूह में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के देवरे सम्मिलित किये जाते है।
(ख) देव वनों के दूसरे समूह में उन स्थलों का समावेश किया जाता है जो प्राय: भगवान श्रीगणेश को समर्पित है।
(A) केवल क एवं ख सही है।
(B) केवल क सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल ख सही है।
Show Answer
Hide Answer
85. किस शासक ने स्वभूमिध्वंस की नीति का अनुसरण किया ?
(A) राणा कुम्भा
(B) महाराणा प्रताप
(C) राव चन्द्रसेन
(D) राणा सांगा
Show Answer
Hide Answer
86. वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था
(A) 22.88
(B) 24.9
(C) 23.39
(D) 31.12
Show Answer
Hide Answer
87. श्रीगंगानगर शहर श्रीगंगानगर जिला क्षेत्र के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) मध्य
(D) दक्षिण
Show Answer
Hide Answer
88. बाबू महाराज का मेल किस जिले में भरता है।
(A) सवाई माधोपुर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) धौलपुर
Show Answer
Hide Answer
89. सुगन चिड़ी को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है?
(A) आयड़ माता
(B) स्वांगिया माता
(C) नागणेची माता
(D) शीतला माता
Show Answer
Hide Answer
90. नागौर दरबार का आयोजन किस वर्ष किया गया ?
(A) 1572 ई. में
(B) 1570 ई. में
(C) 1580 ई. में
(D) 1576 ई. में
Show Answer
Hide Answer
91. अलवर जिला किस संभाग का भाग है ?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Show Answer
Hide Answer
92. राजस्थान में किस शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की गई है ?
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
93. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है
(A) घूमर
(B) गींदड
(C) तेरहताली
(D) घेर
Show Answer
Hide Answer
94. निम्नलिखित में से राज्य का वास्तविक कार्यपालिका प्रधान कौन है?
(A) मुख्य संचिव
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) मंत्रिमंडल
Show Answer
Hide Answer
95. सुमेलित करो;
1. बिजौलिया का शिलालेख (i) वि.स. 1226
2. चिरवे का शिलालेख (ii) वि.स. 1330
3. शृंगी ऋषि का शिलालेख (ii) वि.स. 1485
4. रणकपुर प्रशस्ति (iv) वि.स. 1496
(A) ii, i, iii, iv
(B) i, ii, iii, iv
(C) iii, i, ii, iv
(D) ii, iii, i, iv
Show Answer
Hide Answer
96. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन दो जिला मुख्यालयों का अक्षांश मान समान है ?
(A) पाली-सवाई माधोपुर
(B) पाली-भीलवाड़ा
(C) उयपुर-सिरोही
(D) पाली-बाड़मेर
Show Answer
Hide Answer
97. ‘खारा’ विकास केन्द्र राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया गया है?
(A) ब्यावर
(B) बीकानेर
(C) भीलवाड़ा
(D) जयपुर
Show Answer
Hide Answer
98. मेसा पठार किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) राजसमन्द
(C) चितौडगढ़
(D) सिरोही
Show Answer
Hide Answer
99. रामस्नेही संप्रदाय की प्रधान पीठ कहां है
(A) समराथल
(B) शाहपुरा
(C) सलेमाबाद
(D) भीलवाड़ा
Show Answer
Hide Answer
100. राजस्थान के जिले जहां से कर्क रेखा गुजरती है?
(A) जैसलमेर, जोधपुर
(B) जालौर, बाड़मेर
(C) जोधपुर, भरतपुर
(D) बांसवाडा, डूंगरपुर
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |