RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

71. पूर्व निर्णय का सिद्धान्त समाविष्ट है :
(1) अनुच्छेद 145 में
(2) अनुच्छेद 141 में
(3) अनुच्छेद 137 में
(4) अनुच्छेद 131 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

72. ’24वें संविधान संशोधन’ को किस वाद में चुनौती दी गई थी ?
(1) शंकरी प्रसाद
(2) मिनर्वा मिल्स
(3) केशवानन्द भारती
(4) गोलकनाथ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से किसको डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने “भारत के संविधान का हृदय एवं आत्मा” माना था ?
(1) धार्मिक स्वतंत्रता
(2) निजता का अधिकार
(3) समता का अधिकार
(4) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

74. ‘उच्च न्यायालय’ शब्द को भारत के संविधान के ___ के तहत परिभाषित किया गया है ।
(1) अनुच्छेद 366 (15)
(2) अनुच्छेद 366 (14)
(3) अनुच्छेद 366 (3)
(4) अनुच्छेद 366 (11)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

75. उच्चतम न्यायालय अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करते हुए ऐसा आदेश दे सकता हैं जो किसी भी मामले में पूर्ण न्याय करने के लिए आवश्यक है । यह शक्ति किस अनुच्छेद में प्रदत्त हैं ?

(1) अनुच्छेद 124
(2) अनुच्छेद 32
(3) अनुच्छेद 142
(4) अनुच्छेद 141
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

76. ‘ लोकतंत्र और संघवाद हमारे संविधान की अनिवार्य विशेषताएँ और इसकी संरचना का मूल ढाँचा है’ यह टिप्पणी एस. आर. बोम्मई मामले में किसके द्वारा की गई थी ?
(1) न्यायमूर्ति एस. आर. पांडियन
(2) न्यायमूर्ति पी. बी. सावन्त
(3) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा
(4) न्यायमूर्ति ए. एम. अहमदी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

77. संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत उच्चतम न्यायालय की कार्यप्रणाली और प्रक्रिया को विनियमित करने के नियम किसके द्वारा बनाए जाते हैं ?
(1) भारत की संसद
(2) उच्चतम न्यायालय अकेले
(3) भारत के राष्ट्रपति के अनुमोदन से उच्चतम न्यायालय
(4) भारत के राष्ट्रपति
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

78. प्रख्यान (क) : उच्चतम न्यायालय की नियम बनाने की शक्ति भारत की संसद द्वारा बनाए गए किसी भी कानून के अधीन नहीं है ।
कारण (ख) : केवल एक निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायपालिका ही बिना किसी डर या पक्षपात के व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा कर सकती है ।
(1) (क) और (ख) दोनों गलत हैं ।
(2) (क) और (ख) दोनों सत्य हैं ।
(3) (क) गलत है, लेकिन (ख) सत्य है ।
(4) (क) सत्य हैं, लेकिन (ख) गलत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

79. निम्नलिखित में से किस निर्णय में यह माना गया था कि अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालयों को प्रदत्त क्षेत्राधिकार को प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है, यदि वह उच्च न्यायालय से कम प्रभावशाली नहीं है ?
(1) एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ
(2) इन री विशेष न्यायालय विधेयक
(3) एल. चंद्र कुमार बनाम भारत संघ
(4) एस. पी. संपत कुमार बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

80. अनुच्छेद 143 के तहत किसी भी संदर्भ की सुनवाई के लिए बैठने वाले न्यायाधीशों की न्यूनतम संख्या होगी :
(1) सात
(2) पाँच
(3) तीन
(4) दो
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.