RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

11. निम्न में विषम इंगित करें :
(1) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(2) शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
(3) सम्पत्ति का अधिकार
(4) समता का अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

12. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद “समान कार्य के लिए समान वेतन महिलाओं एवं पुंरुषों दोनों के लिए” प्रावधान करता है ?
(1) अनुच्छेद 326
(2) अनुच्छेद 325
(3) अनुच्छेद 39
(4) अनुच्छेद 38
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

13. एक ही अपराध के लिए एक से अधिक बार अभियोजित और दंडित करने पर रोक
(1) न्यायालयों द्वारा विकसित एक सिद्धांत है ।
(2) भारतीय दंड संहिता में निहित है ।
(3) भारत के संविधान में निहित है ।
(4) नैसर्गिक न्याय का सिद्धांत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

14. अनुच्छेद 13(2) में उल्लिखित है कि ऐसी विधि निर्माण की जाती है जो संविधान के भाग का ____ उल्लंघन करे उल्लंघन की सीमा तक शून्य होगी।

(1) V
(2) III
(3) II
(4) I
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

15. भारत के संविधान के अन्तर्गत दल परिवर्तन के ‘आधार पर निरर्हता के बारे में उपबन्ध किया गया है :
(1) बारहवीं अनुसूची में
(2) ग्यारहवीं अनुसूची में
(3) दसवीं अनुसूची में
(4) नवीं अनुसूची में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

16. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति उपलब्ध है ?
(1) अनुच्छेद 223
(2) अनुच्छेद 123
(3) अनुच्छेद 13
(4) अनुच्छेद 12
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

17. संविधान के भाग III में प्रदत्त अधिकारों को आपातकाल के दौरानं स्थगित करने का प्रावधान निम्न अनुच्छेद में उपबंधित किया गया है :
(1) अनुच्छेद 354
(2) अनुच्छेद 353
(3) अनुच्छेद 352
(4) अनुच्छेद 359
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

18. अनुच्छेद 323 के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसके समक्ष प्रतिवर्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करना संघ आयोग का दायित्व है ?
(1) गृहमंत्री
(2) प्रधानमंत्री
(3) राज्यपाल
(4) राष्ट्रपति
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

19. निम्न में से किस न्यायाधीश ने ‘इंडियन यंग लॉयर्स एसोसिएशन ‘बनाम केरल राज्य (संबरीमाला वाद ) के मामले में विसम्मति प्रकट की थी ?
(1) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(2) न्यायमूर्ति नरीमन
(3) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
(4) न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

20. “शिक्षा का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मूल अधिकार है” यह अभिनिर्धारित किया गया था
(1) लक्ष्मीकांत बनाम भारत संघ
(2) तमिलनाडु राज्य बनाम अबु कवर बाई
(3) हरियाणा राज्य बनाम राजपाल शर्मा
(4) मोहिनी जैन बनाम कर्नाटक राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.