RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key): RPSC Junior Legal Officer (JLO) exam Constitution of India (Paper-I) 4 November 2023 with Answer Key available here, this exam successfully conducted on 04/11/2023 at various exam centers of Rajasthan state. Check out the model answer key here which is issue on 6 November 2023 by RPSC. 

Exam Name :  RPSC Junior Legal Officer (JLO) exam 2023
Subject : Constitution of India (Paper-I)
Exam for Post :
Junior Legal Officer (Law & Legal Affairs Department) / कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग)

Exam Organiser : RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date : 04/11/2023
Total Question : 150
Click here to View this Paper in English language.

RPSC Junior Legal Officer exam paper 2023 –  Paper 1 (Answer Key)

1. निम्नलिखित में से किस मामले में संसद को राज्य सूची पर कानून बनाने की शक्ति नहीं है ?
(1) सार्वजनिक हित में यदि राज्य सभा द्वारा ऐसा घोषित किया गया हो ।
(2) आपातकाल लागू होने पर ।
(3) अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करना ।
(4) दो राज्यों की सहमति होने पर ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

2. किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि संसद को मूल अधिकारों में संशोधन की शक्ति प्राप्त है, परन्तु वह संविधान के ‘मूल ढाँचे’ में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकती ?
(1) आत्मप्रकाश बनाम हरियाणा राज्य
(2) के. राय बनाम भारत संघ
(3) केशवानन्द भारती वाद
(4) एस. पी. गुप्ता वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20(3) के अनुसार अधिकार उपलब्ध होगा
(1) केवल गैर-नागरिकों को
(2) किसी भी व्यक्ति को
(3) केवल भारतीय मूल के व्यक्तियों को
(4) केवल नागरिकों को
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

4. भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्ण रखने के मूल कर्तव्य को अनुच्छेद 51 क में ___ स्थान पर रखा गया है ।
(1) चौथे
(2) तीसरे
(3) दूसरे
(4) पहले
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

5. “वे समस्त विधियाँ, जो मूल अधिकारों से असंगत हैं, संविधान के लागू होने की दिनांक से प्रभावहीन हो जाती हैं, किन्तु मृत नहीं होती हैं । वे केवल मूल अधिकारों द्वारा आच्छादित हो जाती हैं और सुषुप्तावस्था में रहती हैं ।” यह सिद्धांत कहलाता है
(1) पृथक्करणीयता का सिद्धांत
(2) ग्रहण का सिद्धांत
(3) सार एवं तत्त्व का सिद्धांत
(4) प्रसाद का सिद्धांत
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

6. संविधान के अन्तर्गत अनुच्छेद इंगित कीजिए, जिसके द्वारा अस्पृश्यता का अन्त किया गया ।
(1) अनुच्छेद 32
(2) अनुच्छेद 18
(3) अनुच्छेद 17
(4) अनुच्छेद 16
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

7. निम्नलिखित में से किसे बंदी – प्रत्यक्षीकरण केस के नाम से जाना जाता है ?
(1) ए. डी. एम. जबलपुर बनाम शिवकान्त शुक्ला
(2) हुसैनारा बनाम गृह सचिव, बिहार राज्य
(3) भीमसिंह बनाम जम्मू-कश्मीर राज्य
(4) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

8. प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम, 1951 द्वारा निम्न में से कौन सा अनुच्छेद संविधान में सम्मिलित किया गया ?
(1) अनुच्छेद 15 (5)
(2) अनुच्छेद 15 (4)
(3) अनुच्छेद 15 (2)
(4) अनुच्छेद 15 (3)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

9. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद प्राइवेट व्यक्ति के विरुद्ध भी प्रवर्तनीय है ?
(1) अनुच्छेद 18
(2) अनुच्छेद 15 (2)
(3) अनुच्छेद 16
(4) अनुच्छेद 14
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

10. निम्नलिखित में से किस मामले ने ए. के. गोपालन केस में दिए गए बहुमत के निर्णय को अधिप्रभावी कर दिया ?
(1) केरल राज्य बनामें एन. एम. थॉमस
(2) बेला बनर्जी बनाम पश्चिम बंगाल राज्य
(3) मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
(4) रमेश थापर बनाम मद्रास राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.