RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

31. इंदिरा गाँधी बनाम राज नारायण मामले में, निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की मूल संरचना माना गया था ?
(1) पंथ निरपेक्षता
(2) दोनों स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और न्यायिक पुनरवलोकन
(3) केवल न्यायिक पुनरवलोकन
(4) केवल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

32. कौन सा निम्न प्रावधान राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का भाग नहीं है ?
(1) सभी नागरिकों को पर्याप्त जीवन निर्वाह साधनों की सुविधा
(2) कुटिर उद्योगों को प्रोत्साहन
(3) उपाधियों का अंत
(4) ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

33. ‘समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता ‘ एक नीति निदेशक तत्त्व है जो संविधान के ____ अनुच्छेद में उल्लेखित किया गया है।

(2) अनुच्छेद 44
(1) अनुच्छेद 38
(3) अनुच्छेद 51(A)
(4) अनुच्छेद 39(A)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

34. किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को अप्रवर्तनीय किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 40
(2) अनुच्छेद 39
(3) अनुच्छेद 38
(4) अनुच्छेद 37
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

35. जब एक अवर न्यायालय या अधिकरण के अपनी अधिकारिता के बाहर या नैसर्गिक न्याय के नियमों के प्रतिकूल कार्य करने पर जो रिट जारी की जाती है, उसे कहते हैं
(1) बन्दी-प्रत्यक्षीकरण
(2) परमादेश
(3) अधिकार-पृच्छा
(4) उत्प्रेषण
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

36. राज्य को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए अनुच्छेद 43 क जोड़ा गया है
(1) समान नागरिक संहिता :
(2) सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित और संरक्षित करके लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना ।
(3) सभी को समान न्याय
(4) उद्योग के प्रबंध में श्रमिकों की भागीदारी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

37. भारत के संविधान के अनुच्छेद 87 के अन्तर्गत भारत का राष्ट्रपति संसद में अभिभाषण देता है
(1) एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में
(2) संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में
(3) संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में
(4) संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

38. भारत का राष्ट्रपति अपने कार्यालय शक्तियों और कर्तव्यों के पालना और उसके द्वारा किये जाने वाले किसी भी कार्य के लिए किसी भी न्यायालय में जवाबदेह नहीं होगा.
(1) अनुच्छेद 361 के अंतर्गत
(2) अनुच्छेद 364 के अंतर्गत
(3) अनुच्छेद 363 के अंतर्गत
(4) अनुच्छेद 362 के अंतर्गत
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

39. हिन्दी भाषा के विकास हेतु निर्देश किस अनुच्छेद के अन्तर्गत दिया गया है ?
(1) अनुच्छेद 351A
(2) अनुच्छेद 351
(3) अनुच्छेद 347
(4) अनुच्छेद 343
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

40. अनुच्छेद 19(2) में “लोक व्यवस्था” शब्द संविधान के किस संशोधन से जोड़ा गया ?
(1) पाँचवें संशोधन अधिनियम
(2) चौथे संशोधन अधिनियम
(3) पहले संशोधन अधिनियम
(4) दूसरे संशोधन अधिनियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.