RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

141. निम्नलिखित में से कौन सी संविधान के अनुच्छेद 19 द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता है ?
(1) शिक्षा सम्बंधी स्वतंत्रता
(2) धर्म की स्वतंत्रता
(3) वृत्ति, व्यापार, कारबार और उपजीविका की स्वतंत्रता
(4) सम्पत्ति के अर्जन की स्वतंत्रता
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

142. देश के वनों तथा वन्य जीवन समेत पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार है:
(1) राज्य का नीति निदेशक तत्त्व एवं नागरिकों का मूल कर्तव्य
(2) केवल नागरिकों का मूल कर्तव्य
(3) केवल मूल अधिकार
(4) केवल राज्य का नीति निदेशक तत्त्व
(5) अनुत्तरित प्रश्न 

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

143. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में “भारत राज्यक्षेत्र के किसी भी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार” सुनिश्चित किया गया हैं ?
(1) अनुच्छेद 19(1) (ङ)
(2) अनुच्छेद 19(1) (घ)
(3) अनुच्छेद 19(1) (ग)
(4) अनुच्छेद 19(1) (ख)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

144. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद “अन्तःकरण तथा किसी धर्म को अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता” प्रदान करता है ?

(1) अनुच्छेद 28
(2) अनुच्छेद 27
(3) अनुच्छेद 26
(4) अनुच्छेद 25
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

145. सम्पत्ति का अधिकार नहीं है :
(1) सांविधिक अधिकार
(2) संवैधानिक अधिकार
(3) मौलिक अधिकार
(4) विधिक अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

146. किस ऐतिहासिक निर्णय द्वारा 42वें संविधान संशोधन के उस भाग को प्रभाव शून्य घोषित किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि अनुच्छेद 368 के अन्तर्गत किये गये संशोधनों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती ?
(1) एस.पी. गुप्ता वाद
(2) मिनर्वा मिल्स वाद
(3) केशवानन्द भारती वाद
(4) गोलक नाथ वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

147. अनुच्छेद 249 में संसद को राज्य सूची के किन मामलों के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है ?
(1) निजी हित से संबंधित
(2) सामान्य हित से संबंधित
(3) राष्ट्र हित से संबंधित
(4) लोक हित से संबंधित
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

148. निम्नलिखित में से कौन सा वाद एकान्त कारावास के विरुद्ध अधिकार से संबंधित है ?
(1) ए. डी. एम. जबलपुर वाद
(2) प्रेम शंकर शुक्ला वाद
(3) रोमेश थापर वाद
(4) सुनिल बत्रा वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

149. एक बालक जिसकी आयु 9 वर्ष है, माचिस के कारखाने में कार्य करने को बाध्य किया जाता । है । इस मामले में किस मूल अधिकार का उल्लंघन हुआ है ?
(1) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(2) स्वतंत्रता का अधिकार
(3) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(4) समता का अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

150. निम्न में से किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है कि ‘विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार’ एक मूल अधिकार है
(1) शीला बार्से वाद
(2) प्रेम शंकर शुक्ला वाद
(3) एम. एच. हॉस्कोट वाद
(4) सुनिल बत्रा वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.