RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

41. राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
(1) आयरलैण्ड के संविधान
(2) जर्मनी के संविधान
(3) अमेरिकन संविधान
(4) ब्रिटिश संविधान
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

42. निम्नलिखित में से कौन से संविधान संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 19(1) (ग) में शब्द “अथवा सहकारी संस्थाओं” जोड़े गए थे ?

(1) 96वें
(2) 97वें
(3) 95वें
(4) 98वें
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से कौन से निदेशक तत्त्व 42वें संशोधन द्वारा संविधान में जोड़े गये थे ?
(a) काम ( कार्य ) का अधिकार
(b) उद्योगों के प्रबन्ध में कर्मकारों का भाग लेने का अधिकार
(c) पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन तथा वन्य जीवों की रक्षा
(d) ऐतिहासिक हित के स्थानों का संरक्षण तथा अनुरक्षण
नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a) तथा (b)
(2) (b), (c) तथा (d)
(3) (a) तथा (c)
(4) (b) तथा (c)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

44. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद 14 (a) राज्य सेना या विद्या सम्बन्धी सम्मान कें अतिरिक्त कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा ।
B. अनुच्छेद 16 (3) (b) राज्य द्वारा निवास के आधार पर सेवाओं (नौकरियों) में विभेद ।
C. अनुच्छेद 16 (4) (c) विधि के समक्ष समता ।
D. अनुच्छेद 18 (1) (d) राज्य द्वारा सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के प्रति विशेष उपबन्ध
कोड :
. A B C D
(1) (b) (a) (d) (c)
(2) (d) (c) (b) (a)
(3) (a) (b) (c) (d)
(4) (c) (b) (d) (a)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

45. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 16 में खंड (4-ख)____ द्वारा जोड़ा गया था ।
(1) 81वें संशोधन अधिनियम
(2) 85वें संशोधन अधिनियम
(3) 80वें संशोधन अधिनियम
(4) 77वें संशोधन अधिनियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

46. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में महान्यायवादी ‘को भारत के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा ?
(1) अनुच्छेद 78(क)
(3) अनुच्छेद 76(3)
(2) अनुच्छेद 77(1)
(4) अनुच्छेद 76(2)
(5) अनुत्तरित प्रश्न I

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

47. भारत के संविधान के अनुच्छेद 143 के तहत उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गईं निम्नलिखित सलाहकारी राय का सही कालानुक्रमिक क्रम क्या है ?
क. इन री दिल्ली कानून अधिनियम मामला
ख. इन री बेरुबारी मामला
ग़. इन री समुद्री सीमा शुल्क अधिनियम मामला
घ. इन री विशेष न्यायालय विधेयक मामला
कोड :
(1) ख, घ, ग, क
(2) ख, ग, घ, क
(3) ख, क, ग, घ
(4) क, ख, ग, घ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

48. भारत में वर्तमान में कितने उच्च न्यायालय हैं ?
(1) 21
(3) 22
(2) 23
(4) 25
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

49. निम्नलिखित में से कौन सा मामला ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ से संबंधित है ?
(1) लोकेश धवन बनाम भारत संघ
(2) डॉ. के. आर. लक्ष्मण बनाम तमिलनाडु राज्य
(3) रणधीर सिंह बनाम भारत संघ
(4) अंकुल चंद्र प्रधान बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

50. “जीने के अधिकार में मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार भी शामिल है ।” उच्चतम न्यायालय ने कौन से मामले में यह निर्णय दिया ?
(1) फ्रांसिस कोरली मुल्लिन बनाम दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र
(2) शबनम हाशमी बनाम भारत संघ
(3) नंदिनी सुंदर बनाम छत्तीसगढ़ राज्य
(4) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.