RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

51. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन करके सही कोड चुनें:
(क) प्रत्येक उच्च न्यायालय के पास सभी अदालतों और न्यायाधिकरणों पर अधीक्षण होगा उन सभी क्षेत्रों के संबंध में जिनके संबंध में यह क्षेत्राधिकार का प्रयोग करता है ।
(ख) अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय की रिट जारी करने की शक्तियाँ, अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय की रिट जारी करने की शक्तियों के दायरे से कम हैं ।

कोड :
(1) (क) और ( ख ) दोनों सही हैं और (ख) कथन (क) को उचित ठहराता है । है
(2) (क) और ( ख ) दोनों सही हैं और (ख) कथन (क) को उचित नहीं ठहराता है ।
(3) कथन ( ख ) सही है और (क) गलत है ।
(4) कथन ( क ) सही है और (ख) गलत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

52. अनुच्छेद 12 के तहत राज्य के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थिति पर चर्चा इसमें की गई :
(1) ज़ी स्पोर्ट्स लिमिटेड बनाम पंजाब राज्य
(2) बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(3) ज़ी टेलीफिल्म्स लिमिटेड बनाम भारत संघ
(4) नॉर्दर्न इंडिया कैंटरर्स लिमिटेड बनाम पंजाब राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

53. संवैधानिक संशोधन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(1) संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम – 1975
(2) संविधान (31वाँ संशोधन) अधिनियम – 1973
(3) संविधान (14वाँ संशोधन) अधिनियम – 1962
(4) संविधान (7वाँ संशोधन) अधिनियम – 1956
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

54. उच्चतम न्यायालय ने किस मामले मामले में पृथक्करणीयता का सिद्धांत प्रतिपादित किया
(1) एस. अजीज बाशा बनाम भारत संघ
(2) आर. एम. डी. सी. बनाम भारत संघ
(3) बिजॉय इमैनुएल बनाम केरल राज्य
(4) रामजीलाल मोदी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

55. ‘जीने के अधिकार’ में ‘मृत्यु का अधिकार’ समाविष्ट है । यह निम्नलिखित वाद में तय किया गया है : :
(1) ज्ञान कौर बनाम पंजाब राज्य
(2) ए. के. गोपालन बनाम मंद्रास राज्य
(3) बन्धुआ मुक्ति मोर्चा बनाम भारत संघ
(4) पी. रथिनाम बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान के अनुच्छेद 51 के अन्तर्गत शामिल नहीं है ?
(1) अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करना ।
(2) मध्यस्थता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विवादों के निपटारे को प्रोत्साहित करना ।
(3) राष्ट्रों के बीच उचित और सम्मानजनक संबंध बनाए रखना |
(4) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

57. भविष्यलक्षी विनिर्णय का सिद्धांत कौन से निर्णय (वाद) में अनुमोदित किया गया था ?
(1) चरनजीत लाल बनाम भारत संघ
(2) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(3) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(4) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

58. निम्नलिखित में से 100वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम का उद्देश्य क्या है ?
(1) संविधान में अनुच्छेद 371 जे सम्मिलित करना ।
(2) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण को अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ाना ।
(3) उच्चतम न्यायालयों में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाना ।
(4) भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा समझौता संधि ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

59. मूल अधिकारों में संशोधन के मुद्दे पर भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णय लिया गया पहला प्रसिद्ध मामला कौन सा था ?
(1) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(2) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(3) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(4) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने ‘सेक्स वर्क को एक पेशे के रूप में मान्यता दी’ और यौनकर्मियों के संबंध में पुनर्वास उपाय के लिए निर्देश जारी किए ?
(1) तमिलनाडु राज्य बनाम अबु कवर बाई
(2) किशोर मधुकर पिंगलीकर बनाम भारतीय ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन
(3) भारत संघ बनाम अल्पन बंद्योपाध्याय
(4) बुद्धदेव कर्मकार बनाम पश्चिम बंगाल राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.