61. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि “कानून के शासन के माध्यम से समतावादी सामाजिक व्यवस्था की स्थापना संविधान की मूल संरचना है” ?
(1) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(2) समथा बनाम आंध्र प्रदेश राज्य
(3) बिहार राज्य बनाम सुभाष सिंह
(4) एस. नकारा बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
62. निदेशक तत्त्वों को लागू करने के लिए, कोई व्यक्ति सीधे उच्चतम न्यायालय में रिट दायर कर सकता है :
(1) ना अनुच्छेद 32 और ना अनुच्छेद 226 के तहत
(2) दोनों अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226 के तहत
(3) अनुच्छेद 226 के तहत
(4) अनुच्छेद 32 के तहत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
63. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने असंवैधानिक An घोषित कर दिया था ?
(1) 100वें
(2) 99वें
(3) 97वें
(4) 98वें
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
64. भारत में उच्च न्यायालय द्वारा लिया जानें वाला न्यायालय शुल्क निम्न के अंतर्गत आता है :
(1) संघ सूची एवं समवर्ती सूची दोनों
(2) समवर्ती सूची
(3) राज्य सूची
(4) संघ सूची
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
65. कौन सा संवैधानिक प्रावधान जिला न्यायाधीश की नियुक्ति से संबंधित है ?
(1) अनुच्छेद 236
(2) अनुच्छेद 230
(3) अनुच्छेद 233
(4) अनुच्छेद 234
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
66. अनुच्छेद 14 के तहत अनुज्ञेय वर्गीकरण के लिए कौन सी शर्तें अनिवार्य हैं ?
(1) या तो वर्गीकरण को एक बोधगम्य अंतरकों पर आधारित किया जाना चाहिए जो एक समूह से बाहर छोड़े गए लोगों को दूसरे समूहीकृत व्यक्तियों से अलग करता है या वर्गीकरण का राज्य द्वारा प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों से तर्क संगत संबंध होना चाहिए ।
(2) दोनों वर्गीकरण को एक बोधगम्य अंतरकों पर आधारित किया जाना चाहिए जो एक समूह से बाहर छोड़े गए लोगों को दूसरे समूहीकृत व्यक्तियों से अलग करता है और वर्गीकरण का राज्य द्वारा प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों से तर्क संगत संबंध होना चाहिए ।
(3) वर्गीकरण का राज्य द्वारा प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों से तर्क संगत संबंध होना चाहिए ।
(4) वर्गीकरण को एक बोधगम्य अंतरकों पर आधारित किया जाना चाहिए जो एक समूह से बाहर छोड़े गए लोगों को दूसरे समूहीकृत व्यक्तियों से अलग करता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
67. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) अधीनस्थ न्यायालय अभिलेख न्यायालय हैं ।
(2) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों ही अभिलेख न्यायालय हैं।
(3) उच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है ।
(4) उच्चतम न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
68. अनुच्छेद 124 के अधीन राष्ट्रपति अपनी किस शक्ति का प्रयोग करता है ?
(1) उच्चतम न्यायालय से परामर्श प्राप्त करना
(2) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति
(3) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
(4) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
69. भारत के संविधान के अनुच्छेद 13 के खंड(3) (ख) के अंतर्गत ‘प्रवृत विधि’ का अर्थ है
(1) उप-विधि
(2) दोनों विधानमंडल द्वारा बनाई गई विधि और रूढ़ि एवं प्रथा
(3) केवल रूढ़ि एवं प्रथा
(4) विधानमंडल द्वारा बनाई गई विधि
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
70. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
क. संविधान के अनुच्छेद 215 के तहत प्रत्येक उच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय होगा ।
ख. अनुच्छेद 226 उच्च न्यायालय के रिट क्षेत्राधिकार से संबंधित है ।
ग. अनुच्छेद 214 घोषित करता है कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया से संबंधित अनुच्छेद 124 (4) व (5) का प्रावधान उच्च न्यायालय पर लागू होगा ।
(1) केवल ग
(2) केवल ख
(3) केवल क और ख
(4) सभी क, ख और ग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer