RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 1 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 1 (Answer Key)

111. उच्च न्यायालय के आयु संबंधी कोई प्रश्न उत्पन्न होने पर, प्रश्न का निर्णय किया जायेगा :
(1) केवल भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(2) भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
(3) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

112. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र देगा
(1) प्रधानमंत्री को
(2) उप-राष्ट्रपति को
(3) संसद को
(4) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

113. राज्य सभा में राष्ट्रपति कितने सदस्यों को मनोनीत 5 कर सकता है ?
(1) 12
(2) 14
(3) 18
(4) 16
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

114. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु है :
(1) 35 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 25 वर्ष
(4) 21 वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

115. राज्यपाल नियुक्त होने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित है :
(1) 25 वर्ष
(2) 21 वर्ष
(3) 30 वर्ष
(4) 35 वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

116. निम्नलिखित में से कौन सा वाद ‘लोक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक’ से संबंधित है ?
(1) मुरली देवड़ा बनाम भारत संघ
(2) त्रिवेनी बेन बनाम गुजरात राज्य
(3) किशोर सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(4) पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

117. भाग III के प्रयोजन के लिए ‘राज्य’ को परिभाषित किया गया है :
(1) अनुच्छेद 14 में
(2) अनुच्छेद 13 में
(3) अनुच्छेद 12 में
(4) अनुच्छेद 11 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

118. अनुच्छेद 19(1) में अन्तर्विष्ट मूल अधिकारों पर युक्तियुक्त निर्बन्धन लगा सकता है :
(1) राज्य
(2) प्रधानमंत्री
(3) सर्वोच्च न्यायालय
(4) राष्ट्रपति
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

119. संसद के दोनों सदनों के किसी भी सदन के सदस्यों की अयोग्यता निर्धारित की गई है:
(1) अनुच्छेद 105 में
(2) अनुच्छेद 104 में
(3) अनुच्छेद 103 में
(4) अनुच्छेद 102 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

120. निम्नलिखित में से कौन किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित करता है ?
(1) वित्त मंत्री
(2) लोकसभा अध्यक्ष
(3) राष्ट्रपति
(4) प्रधानमंत्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न 

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.