RPSC School Lecturer exam paper 06 January 2020- 1st grade GK (Answer Key)

61. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य शैक्षिक प्रबंधन से संबंधित है?
(1) विद्यालय संगठन
(2) प्रणाली (तंत्र) नियंत्रण
(3) सभी विकल्प सही हैं
(4) गतिविधियों की योजना

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

62. राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है? (जनगणना 2011 के अनुसार)
(1) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर
(2) जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर
(3) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जालौर
(4) जैसलमेर, बाड़मेर एवं पाली

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

63. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में ‘Aw’ प्रकार की जलवायु नहीं पायी जाती है?

(1) बांसवाड़ा
(2) डूंगरपुर
(3) झालावाड़
(4) बूंदी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

64. वार्षिक प्रक्रिया के लिए शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रबंधन का सही चक्र है –
(1) आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन
(2) आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों का एकत्रीकरण
(3) आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों का विश्लेषण → आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों की प्रक्रिया
(4) आँकड़ों का लेखन → आँकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का एकत्रीकरण → आँकड़ों का विश्लेषण

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

65. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 के अनुसार, प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा –
(1) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(2) चौदह वर्ष की आयु के पश्चात् भी।
(3) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(4) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

66. सी. टी. ई. (अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय) के कार्यक्रमों में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित नहीं है?

(1) अध्यापक शिक्षा के लिए सेवा शर्ते
(2) क्रियात्मक अनुसंधान
(3) सेवारत अध्यापक प्रशिक्षण
(4) पूर्व – सेवारत शिक्षा कार्यक्रम

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

67. भारत स्काउट्स एवं गाईड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय स्थित है –
(1) देहरादून में
(2) चेन्नई में
(3) मुम्बई में
(4) दिल्ली में

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

68. राजस्थान की निम्न में से कौन सी फसल ‘मावठ’ से लाभान्वित नहीं होती है?
(1) गेहूँ
(2) चना
(3) सरसों
(4) कपास

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

69. शिक्षा अभियान के लक्ष्यों के अनुसार 6 से 14 आय वर्ग के सभी बालकों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा किस वर्ष तक उपलब्ध हो जानी चाहिए?
(2) 2020
(1) 2000
(3) 2005
(4) 2010

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

70. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (KGBV) का आरम्भ हुआ –
(1) 2003
(2) 2001
(3) 2002
(4) 2004

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

71. ‘एड्यूसैट’ सर्वप्रथम कौन से माह एवं वर्ष में प्रक्षेपित किया गया?
(1) अगस्त 2010
(2) जुलाई 2010
(3) अगस्त 2011
(4) जुलाई 2011

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

72. ई – गवर्नेन्स सेवाओं के लिए सुविधाजनक, प्रभावी और पारदर्शी तरीके से आई.सी.टी. (सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी) का अनुप्रयोग है। निम्नलिखित में से कौन सा लक्ष्य (टारगेट) समूह सम्मिलित है?
(1) नागरिक
(2) उपरोक्त सभी
(3) व्यापार/लाभार्थी समूह
(4) सरकार

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है?
(1) बीकानेर
(2) गंगानगर
(3) बाड़मेर
(4) जैसलमेर

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

74. निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गये कटों में से उत्तर चुनिए –
पर्यटक केन्द्र – स्थान
(A) सोनी जी की नसिया (i) भरतपुर
(B) लोहागढ़ किला (ii) बीकानेर
(C) चन्द्र – महल (iii) अजमेर
(D) जूनागढ़ किला (iv) जयपुर
कूट :
(1) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)
(2) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(iii)
(3) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)
(4) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

75. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 में वर्णित समुचित सरकार के कर्तव्यों के अनुसार केन्द्रीय सरकार का उत्तरदायित्व होगा –
(1) आधारभूत ढांचा प्रदान करना।
(2) आसपास (पड़ोस) में विद्यालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना।
(3) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना।
(4) अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करना।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

Note: प्रश्नों के उत्तर आधिकारिक उत्तर कुंजी के अनुसार नहीं है। सभी उत्तर सहीं हों इसका पूर्ण प्रयास किया गया है अगर कोई उत्तर त्रुटिवश गलत रह गया है तो कृपया कमेंट कर हमें बताने की कृपा करें। 

RPSC School Lecturer exam paper 3 January 2020- 1st grade GK (Answer Key)

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.