उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014

61. विसडम दंत होते हैं
(A) अन्तिम मोलर
(B) अन्तिम प्रियोलर
(C) इन्साइजर
(D) इनमें से कोई नहीं

62. 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे मिला
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) विद्या बालन
(C) कगना रनौत
(D) रानी मुखर्जी

63. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘गिव इट अप’ अभियान शुरु किया, किसे स्वेच्छा से छोड़ने के लिए
(A) तम्बाकू उत्पाद का उपयोग
(B) एल.पी.जी. सब्सिडी
(C) प्लास्टिक का उपयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

64. किस संगठन को प्रतिष्ठित गाँधी शान्ति पुरस्कार 2014 प्रदान किया गया
(A) BARC
(B) DRDO
(C) ISRO
(D) CFTRI

65. दिल्ली पहली बार किसके शासन काल में हिन्दुस्तान की राजधानी बनी
(A) इल्तुतमिश
(B) रजिया बेगम
(C) बलबन
(D) कुतुबउद्दीन ऐबक

66. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं –
(A) श्री कस्तूरी रंगन
(B) श्री रंगराजन
(C) श्री रघुराज राजन
(D) इनमें से कोई नहीं

67. रेडियम का आविष्कार किसने किया
(A) मेरि क्यूरि
(B) रॉटगेन
(C) एडिसन
(D) इनमें से कोई नहीं

68. उत्तराखण्ड की सबसे गहरी झील है
(A) नौकुचिया ताल
(B) द्रोणसागर
(C) नैनीताल
(D) इनमें से कोई नहीं

69. उत्तराखण्ड राज्य का सबसे बड़ा कागज कारखाना कहाँ स्थित है
(A) खटीमा
(B) लालकुआँ
(C) हरिद्वार
(D) इनमे से कोई नहीं

70. बिनसर वन्य जीव विहार स्थित है –
(A) देहरादून में
(B) चमोली में
(C) अल्मोड़ा में
(D) उत्तरकाशी में

71. बोग्गी मसूड़े निम्न में से किसमें देखे जा सकते हैं
(A) पालीसाइथीमिया
(B) गर्भावस्था में
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

72. मनुष्य में कितने दाँत एकदन्तीय होते हैं
(A) 01
(B) 02
(C) 03
(D) 12

73. मनुष्य के त्रिदन्ताग्रीय दन्त है
(A) कृन्तक
(B) रदनुक
(C) चर्वण
(D) इनमें से कोई नहीं

74. लार का pH मान होता है
(A) 17.6
(B) 6.8
(C) 1
(D) इनमें से कोई नहीं

75. ‘टेनिन’ की पर्याप्त मात्रा होती है
(A) शीतलपेय में जैसे कोला
(B) कैफीन
(C) निकोटिन
(D) इनमें से कोई नहीं

76. रक्त एक है
(A) एडीपोज ऊतक
(B) एरियोलर ऊतक
(C) सेयोजी ऊतक
(D) इनमें से कोई नहीं

77. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरुस्कार 2015 किसको दिया गया
(A) अनिल कपूर
(B) अमिताभ बच्चन
(C) शाहरुख खान
(D) अक्षय कुमार

78. रक्त  ……….. प्रकृति का है
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

79. दाँतों की चलन किससे मापा जाता है
(A) स्पेक्ट्रोमीटर
(B) पेरियोट्रान
(C) टेकोमीटर
(D) पेरियोडोन्टोमीटर

80. स्ट्राबेरी जीभ निम्न में से किससे सम्बन्धित है
(A) स्कारलेट ज्वर
(B) शीतला रोग
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 61 से 80 तक के उत्तर

उत्तर – 61 – (A) अन्तिम मोलर 
उत्तर – 62 – (C) कगना रनौत
उत्तर – 63 – (B) एल.पी.जी. सब्सिडी 
उत्तर – 64 – (C) ISRO 
उत्तर – 65 – (A) इल्तुतमिश 
उत्तर – 66 – (C) श्री रघुराज राजन
उत्तर – 67 – (A) मेरि क्यूरि 
उत्तर – 68 – (A) नौकुचिया ताल 
उत्तर – 69 – (B) लालकुआँ
उत्तर – 70 – (C) अल्मोड़ा में
उत्तर – 71 – (B) गर्भावस्था में
उत्तर – 72 – (D) 12
उत्तर – 73 – (C) चर्वण
उत्तर – 74 – (B) 6.8
उत्तर – 75 – (A) शीतलपेय में जैसे कोला
उत्तर – 76 – (C) सेयोजी ऊतक
उत्तर – 77 – (A) अनिल कपूर
उत्तर – 78 – (B) क्षारीय
उत्तर – 79 – (D) पेरियोडोन्टोमीटर
उत्तर – 80 – (A) स्कारलेट ज्वर