UTET Exam Paper 29 September 2023 - Paper 2 (Answer Key)

UTET Exam Paper 29 September 2023 – Paper 2 (Official Answer Key)

111. एक संख्या में पहले 10% की वृद्धि की गयी और फिर 10% की कमी की गयी। शुद्ध परिणाम होगा-
(A) मूल संख्या से अधिक
(B) मूल संख्या से कम
(C) मूल संख्या के समान
(D) शून्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

112. A के पास B से 20% अधिक धन है और C के पास B से 20% कम धन है। A के पास C की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक धन है-

(A) 30
(B) 50
(C) 17
(D) 43

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

113. आयतों के क्षेत्रफल की अवधारणा पढ़ाते समय, एक शिक्षक ने अपने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक आयत बनाने के लिए कहा, जिसके किनारों की लम्बाई पूर्णांक में हो और क्षेत्रफल 36 वर्ग इकाई हो। वह चाहता था-
(A) अपने छात्रों को गुणनखंडों को ज्यामिति से जोड़ने देना
(B) ऑकलन करना कि क्या उसके छात्रों ने समस्या की भाषा समझ ली है
(C) अपने छात्रों को हैंड्सऑन गतिविधि के लिए कुछ समय देना
(D) जाँचना कि छात्र निर्देशों के प्रति चौकस थे या नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

114. 2 अंकों की एक संख्या में दहाई के स्थान का अंक और इकाई के स्थान का अंक क्रमागत अभाज्य संख्याएँ हैं। अंकों का योग 3 और 4 का गुणज है। वह संख्या है –
(A) 57
(B) 23
(C) 35
(D) 13

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

115. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जोर देती है-
(A) पाठ्यक्रम का लचीलापन
(B) पाठ्यक्रम का मानकीकरण
(C) पाठ्‌यपुस्तकों का डी – संदर्भीकरण
(D) पाठ्यपुस्तकों को रट कर याद करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

116. यदि + का अर्थ भाग है, – का अर्थ गुणा है, ÷ का अर्थ घटाना है, × का अर्थ जोड़ है और < का अर्थ कम है, तो निम्नलिखित में से कौन सा गलत है –
(A) (10 + 2) ÷ 7 < (10 ÷ 7) + 2
(B) (10 – 7 ) × 2 < (10 × 2 ) – 7
(C) (10 × 7 ) – 2 < (10 – 2) × 7
(D) (10 ÷ 2) + 7 < (10 + 7) × 2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

117. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमश: 12 और 72 है। यदि संख्याओं का अंतर 60 है, तो बड़ी संख्या होगी —
(A) 12
(B) 60
(C) 24
(D) 72

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

118. यदि x : y = 2 : 3 है, तो 3x + 2y : 9x + 5y का मान होगा –
(A) 4 : 11
(B) 5 : 14
(C) 11 : 4
(D) 15 : 7

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

119. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यदि दो सरल रेखाओं में एक उभयनिष्ठ बिंदु हो, तो उन्हें प्रतिच्छेदी रेखाएँ कहा जाता है।
(B) दो सरल रेखाएं एक से अधिक बिंदुओं पर प्रतिच्छेद कर सकती हैं।
(C) एक बिन्दु पर दो से अधिक सरल रेखाएं प्रतिच्छेद कर सकती हैं।
(D) किरण एक सरल रेखा का एक भाग है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

120. प्रणव एक आयातकार पार्क के चारों ओर दौड़ता है, जिसकी लंबाई उसकी चौड़ाई से 6 गुना है। यदि प्रणव एक पार्क के 12 चक्कर लगाता है और इस प्रकार 3528 मीटर की दूरी तय करता है, तो पार्क की चौड़ाई है –
(A) 18 मीटर
(B) 22 मीटर
(C) 27 मीटर
(D) 21 मीटर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer