UTET Exam Paper 29 September 2023 - Paper 2 (Answer Key)

UTET Exam Paper 29 September 2023 – Paper 2 (Official Answer Key)

136. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) बहिर्मण्डल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

137. चिनूक हवाएं पाई जाती हैं-
(A) आस्ट्रेलिया में
(B) चीन में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) अफ्रीका में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138. समुद्री पानी में सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण है-
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) मैग्नीशियम क्लोराइड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

139. सारगैसो समुद्र किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) रूद्रप्रयाग
(B) बागेश्वर
(C) चम्पावत
(D) चमोली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

141. एक सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका द्वारा कक्षा में प्रभावशील होने के लिए निम्नलिखित में से कौन- सी विधि उपयोग में लाई जानी चाहिए?

(A) विचारोत्तेजक व रुचिपूर्ण गतिविधियों द्वारा शिक्षार्थियों का विषय के प्रति आकर्षण बढ़ाना
(B) प्रत्येक सोमवार को परीक्षा लेकर छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन करना
(C) धीरे सीखने वाले शिक्षार्थियों के विश्वास को बढ़ाने हेतु ढीले ढंग से ग्रेड्स देना
(D) माता-पिता को बच्चे की शिक्षा में सम्मिलित करने हेतु गृह परियोजना देना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

142. सामाजिक विज्ञान का / के मुख्य घटक है/हैं-
(A) इतिहास
(B) भूगोल / अर्थशास्त्र
(C) नागरिकशास्त्र
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

143. सामाजिक विज्ञान ______ के रूप में पढ़ाया जाता है।
(A) स्वतंत्र क्षेत्र
(B) मानव ज्ञान का विभाजन
(C) विषय
(D) सामाजिक विषयों का एकीकरण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

144. क्षेत्रीय विधि का प्रयोग किया जाता है-
(A) इतिहास में
(B) भूगोल में
(C) नागरिकशास्त्र में
(D) अर्थशास्त्र में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

145. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्य और संघराज्य क्षेत्र विनिर्दिष्ट हैं?
(A) पहली अनुसूची
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

146. न्यायिक पुनरावलोकन विशेषता है
(A) अध्यक्षात्मक शासन की
(B) संसदात्मक शासन की
(C) एकात्मक सरकार की
(D) संघात्मक सरकार की

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

147. भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था
(A) दिसम्बर 09, 1946 को
(B) अगस्त 15, 1949 को
(C) नवम्बर 26, 1949 को
(D) जनवरी 26, 1950 को

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

148. भारत में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार लागू किया गया
(A) भारतीय संविधान द्वारा
(B) भारत सरकार अधिनियम 1939 द्वारा
(C) मिन्टो – मार्ले सुधार अधिनियम 1909 द्वारा
(D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम 1919 द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

149. भारतीय नागरिकों की छः स्वतंत्रताओं को प्रतिष्ठापित किया गया है
(A) अनुच्छेद 14-18 में
(B) अनुच्छेद 14-35 में
(C) अनुच्छेद 19 में
(D) अनुच्छेद 21-26 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

150. किसी साधारण विधेयक पर दोनों सदनों में मतभेद होने पर उसका समाधान किया जाता है-
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा
(C) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(D) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आयोजित कर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer