UTET Exam Paper 29 September 2023 - Paper 2 (Answer Key)

UTET Exam Paper 29 September 2023 – Paper 2 (Official Answer Key)

भाषा – II हिंदी (Language II – Hindi)

61. हिन्दी साहित्य में रस के कितने अंग हैं
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) नौ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. छन्द के प्रवाह को कहते हैं –
(A) क्रम
(B) गण
(C) यति
(D) गति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. “अधरों पर अलि मँडराते, केशों पर मुग्ध पपीहा” काव्यांश में अलंकार है –
(A) सन्देह
(B) भ्रान्तिमान
(C) वीप्सा
(D) उक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. ‘कोसी का घटवार’ कहानी के लेखक हैं –
(A) हिमांशु जोशी
(B) मनोहर श्याम जोशी
(C) शेखर जोशी
(D) इलाचन्द्र जोशी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. ‘कैवल्य’ शब्द का पर्यायवाची है।
(A) दण्ड
(B) चक्रपाणि
(C) केशव
(D) निर्वाण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. ‘चिरंतन’ का विलोम शब्द है
(A) अलौकिक
(B) लौकिक
(C) नश्वर
(D) नैसर्गिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. सरकारी पत्र की भाषा कैसी होनी चाहिए
(A) साहित्यिक
(B) मुहावरेदार
(C) औपचारिक
(D) नैसर्गिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न संख्या 68 से 71 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए –

भाषा का प्रश्न अत्यन्त संवेदनशील है; अतएव इस पर बड़ी समझ-बूझ, सहानुभूति और धैर्य से विचार करना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में जो भी समाधान ढूँढ़ा जाय उससे यह आभास नहीं होना चाहिए कि एक भाषाई गुट की विजय हुई है और दूसरे की पराजय। कोई भी सर्वमान्य हल निश्चय ही उस भारतीय राष्ट्रीयता की विजय का द्योतक होगा जिसने अतीत में समय-समय पर अपनी शक्ति प्रदर्शित की है। हमने राष्ट्रीयता तो प्राप्त कर ली, एक राष्ट्रीय पताका भी अपना ली, परन्तु हम देश के लिए एक सम्पर्क भाषा, संघ की राजभाषा अपनाने. के अपने अभीष्ट लक्ष्य पर अभी तक नहीं पहुँच पाए हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की जी तोड़ कोशिश करनी होगी ।
ऐसे मामलों में जल्दबाजी आत्मघाती है, क्योंकि उससे अनेक समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं, खास- तौर पर लोगों के मन में संदेह और अविश्वास उत्पन्न हो जाता है और ये दोनों ही राष्ट्रीय एकता के कट्टर दुश्मन है।
68. उपर्युक्त गद्यांश का मूल कथ्य क्या है?
(A) भाषा विवाद एक गम्भीर समस्या है।
(B) भारतीय राष्ट्रीयता क्षेत्रीय स्वार्थों पर विजय प्राप्त कर लेने के कारण विशिष्ट है।
(C) राजभाषा के सर्वसम्मत हल के बिना राष्ट्रीयता सम्भव नहीं ।
(D) भाषा के प्रश्न को राष्ट्रीय एकता के परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. भाषा विवाद को हल करने में जल्दबाजी से क्या हानि है?
(A) प्रशासनिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
(B) राजनीतिक विवाद बढ़ जाता है।
(C) जनता में संदेह और अविश्वास उत्पन्न होता है।
(D) साम्प्रदायिक सद्भाव समाप्त होता है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. भाषा के प्रश्न को हल करने के लिए किस सर्वाधिक आवश्यकता है?
(A) साम्प्रदायिक सद्भाव
(B) राजनीतिक चातुर्य
(C) प्रशासनिक दक्षता
(D) विवेक, धैर्य और सहानुभूति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71. इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या है?
(A) हिन्दी का महत्व
(B) राष्ट्रभाषा हिन्दी
(C) भाषा विवाद और राष्ट्रीय एकता
(D) राष्ट्रीय एकता की तलाश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. व्यंजन ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन सा है?
(A) मूर्द्धा
(B) कंठ
(C) तालु
(D) दंत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. पत्र-पत्रिकाओं में हिन्दी का पहला पत्र है
(A) उदंत मार्तण्ड
(B) समाचार दर्पण
(C) बंगाल गजट
(D) इण्डिया गजट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. संस्कृत भाषा के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों का त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं
(A) तत्सम
(B) देशज
(C) तद्भव
(D) विदेशज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. निम्न में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) क्लेष
(B) क्लेश
(C) क्लेस
(D) कलेस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer