UTET Exam Paper 29 September 2023 - Paper 2 (Answer Key)

UTET Exam Paper 29 September 2023 – Paper 2 (Official Answer Key)

121. मुस्लिम लीग ने ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ के लिए चुना-
(A) 13 अगस्त 1946
(B) 14 अगस्त 1946
(C) 15 अगस्त 1946
(D) 16 अगस्त 1946

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

122. सामाजिक विज्ञान शिक्षण का प्राथमिक लक्ष्य है-
(A) तथ्यों और तिथियों को कंठस्थ करना
(B) आलोचनात्मक चिंतन और विश्लेषणात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना
(C) पाठ्यपुस्तक सामग्री को रटने के लिए प्रोत्साहित करना
(D) केवल परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केन्द्रित करना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. परिपृच्छा आधारित अधिगम में कौन सी गतिविधि सम्मिलित नहीं है-
(A) लिखित कार्य
(B) क्षेत्र भ्रमण
(C) व्यष्टि अध्ययन
(D) समूह परियोजना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

124. सीखने की गतिविधि के रूप में परियोजनाओं के बारे में निम्नलिखित मे से कौन सत्य नहीं है
(A) यह उद्देश्यपूर्ण गतिविधि है।
(B) यह सामाजिक परिवेश में आगे बढ़ता है।
(C) यह वास्तविक जीवन की स्थितियों में पूरा किया गया है।
(D) यह शिक्षक केन्द्रित गतिविधि है

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

125. भारत का सबसे पूर्वी देशान्तर है-
(A) 97°25’ पू.
(B) 68°7’ पू.
(C) 77° 6’ पू.
(D) 82°32’ पू.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ साझा सीमाएँ हैं-
(A) चीन की
(B) भूटान की
(C) नेपाल की
(D) म्यांमार की

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

127. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे पुराना भाग है –
(A) महान हिमालय
(B) उत्तरी मैदान
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) भारत का मरुस्थल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

128. निम्नलिखित में से कौन एक खारे पानी की झील है –
(A) साँभर
(B) डल
(C) वूलर
(D) गोविन्द सागर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129. धरातल पर स्थित वह बिन्दु जहाँ सर्वप्रथम भूकम्प अनुभव किया जाता है-
(A) अधिकेन्द्र
(B) अभिकेन्द्र
(C) अवकेन्द्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

130. गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) चम्बल
(B) यमुना
(C) ताप्ती
(D) कावेरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

131. कोडरमा किस खनिज के लिये प्रसिद्ध है?
(A) लौह-अयस्क
(B) ताँबा
(C) अभ्रक
(D) बॉक्साइट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

132. निम्नांकित में से कौन सा संसाधन नव्यकरणीय नहीं है?
(A) वनस्पति
(B) वायु
(C) जल
(D) लौह-अयस्क

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. लाम्पिया धुरा दर्रा एक सम्पर्क मार्ग है-
(A) पिथौरागढ़ एवं चमोली के बीच
(B) पिथौरागढ़ एवं तिब्बत के
(C) चमोली एवं तिब्बत के बीच
(D) उत्तरकाशी एवं तिब्बत के बीच

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

134. अश्व अक्षांश किसके मध्य स्थित है-
(A) पछुवा हवाओं एवं मानसून हवाओं
(B) व्यापारिक हवाओं एवं मानसून हवाओं
(C) ध्रुवीय एवं पछुवा हवाओं
(D) पछुवा एवं व्यापारिक हवाओं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

135. निम्नांकित में से उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A) चौखम्बा
(B) कॉमेट
(C) पंचाचूली
(D) त्रिशूल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer