UTET Exam Paper 29 September 2023 - Paper 2 (Answer Key)

UTET Exam Paper 29 September 2023 – Paper 2 (Official Answer Key)

121. किसी वस्तु का आकार, क्षमता या मात्रा निर्धारित करने की क्रिया कहलाती है
(A) मात्रक
(B) नाप
(C) घनत्व
(D) गति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. एक पीकोमीटर बराबर होता है —
(A) 10 सेमी.
(B) 10-10 सेमी.
(C) 10-12 सेमी.
(D) 10-15 सेमी.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. किसी चालक तार में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा होती है —
(A) ऋणात्मक से धनात्मक
(B) धनात्मक से ऋणात्मक
(C) कुछ समय धनात्मक एवं कुछ समय ऋणात्मक
(D) कह नहीं सकते

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

124. निम्न में से कौन सा जल का शुद्धतम रूप है?
(A) नदी का जल
(B) वर्षा का जल
(C) भू जल
(D) समुद्री जल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125. शीतलपेय में सनसनाहट के लिए कौन सी गैस उत्तरदायी है?
(A) H2
(B) SO2
(C) CO2
(D) NO2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

126. PET बोतल तथा जार आमतौर पर खाद्य पदार्थों के संग्रहण के लिए उपयोग किए जाते हैं। PET का पूरा नाम है —
(A) पॉली इथाइल टेरीथैलेट
(B) पॉली इथाइलीन टेरीथैलेट
(C) पॉली इथाइल टेट्राथैलेट
(D) पॉली इथाइलीन टेट्राथैलेट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

127. एक परखनली में भोजन का नमूना लिया जाता है तथा इसमें थोड़ा सा सोडियम हाइड्राक्सॉइड एवं 5 से 6 बूँदे कॉपर सल्फेट विलयन की डाली जाती हैं। परखनली को अच्छी तरह से हिला कर 4 से 5 मिनट तक छोड़ दिया जाता है। यह देखा गया है कि निम्न घटक की उपस्थिति के कारण इसका रंग नीला – बैंगनी हो गया है

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन – E

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

128. 200 ग्राम कच्चे चावल को 100 ग्राम साधारण नमक के साथ मिलाया जाता है। इन दोनों पदार्थों को अलग करने के लिए निम्न में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) अवसादन
(C) छानना
(D) ऊर्ध्वपातन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

129. विज्ञान में क्षेत्र – भ्रमण का क्या महत्व है?
(A) यह शिक्षार्थियों में हाथ से काम करने की आदत विकसित करता है।
(B) यह विज्ञान की जानकारियाँ एकत्र करता है।
(C) यह शिक्षार्थियों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करता है।
(D) इसका संचालन करना आसान होता है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. एक शिक्षक कक्षा VII के विद्यार्थियों से निम्नलिखित प्रश्न पूछता है- “एक फ्रिज से बर्फ के दो समान घनाभ लिए जाते हैं। उनमें से एक को चूर्णित किया जाता है और दूसरे को ऐसा ही छोड़ दिया जाता है। यह देखा गया कि चूर्णित बर्फ जल्दी पिघलती है। इसका क्या कारण हो सकता है?” इस प्रश्न द्वारा किस प्रक्रियात्मक कौशल का बढ़ावा मिलता है?
(A) प्रेक्षण
(B) प्रयोगात्मकता
(C) परिकल्पना करना
(D) चरों पर नियन्त्रण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

131. निम्नलिखित आकलन युक्तियों में से कौन-सी युक्ति विज्ञान कक्षा में विद्यार्थियों के प्रायोगिक कौशल को आकलित करने के लिए सबसे अधिक उचित है?
(A) जाँच सूची
(B) अवधारणा प्रतिचित्रण
(C) कागज, पेन्सिल परीक्षा
(D) प्रयोग अभिलेख

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

132. निम्न में से कौन जड़ों का समूह है ?
(A) चुकंदर, आलू, अदरख
(B) गाजर, हल्दी, अदरख
(C) मूली, हल्दी, शकरकंद
(D) गाजर, चुकंदर, मूली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. सरसों के पौधे का कौन सा भाग खाने योग्य है?
(A) तना और फूल
(B) बीज और फूल
(C) पत्तियां और फूल
(D) बीज और पत्तियां

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

134. कोई व्यक्ति अवरूद्ध विकास, चेहरे की सूजन, बालों के मलिनीकरण व त्वचा रोगों से ग्रसित है तो उसके भोजन में ________ की कमी होगी।
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) खनिज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

135. किस धातु को केरोसिन में संरक्षित रखा जाता है –
(A) फास्फोरस
(B) मैग्नीशियम
(C) मैग्नीज
(D) सोडियम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer