उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित पोस्ट कोड – 011 पर एक्स-रे टेकनीशियन (X-ray Technician) के पद पर भर्ती परीक्षा का सुबह की पाली (Morning Shift) का हल किया गया प्रश्नपत्र (Solved Paper) निचे दिया गया है। UKSSSC X-ray Technician question paper with Answer Key.
पोस्ट – एक्स-रे टेकनीशियन | कुल प्रश्न – 100 |
पोस्ट कोड – 011 | पेपर कोड – 001 |
परीक्षा की तारीख – 28 मई 2017 | परीक्षा आयोजक – UKSSSC |
परीक्षा का समय – सुबह 10 से 12 बजे तक (सुबह की पाली) | |
एक्स-रे टेकनीशियन सांय की पाली (Evening Shift) का पेपर देखें। |
[ This exam paper also available in English language here. ]
एक्स-रे टेकनीशियन (X-ray Technician) Solved Paper 2017
1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘योगरुढ़’ है?
(A) पानदान
(B) महाशय
(C) अलौकिक
(D) खटमल
Show Answer
Hide Answer
2. ‘‘अधूरा ज्ञान भयंकर होता है” के लिए सही लोकोक्ति है
(A) नेकी और पूछ-पूछ
(B) नीके को सब लागत नीको
(C) नेकी कर दरिया में डाल
(D) नीम हकीम खतरा जान
Show Answer
Hide Answer
3. भोजपुरी सम्बन्धित है –
(A) बिहारी भाषा से
(B) छत्तीसगढी से
(C) बाँगरू से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
4. “अबलौं नसानी, अबलौं नसेहौं!
रामकृपा भवनिसा सिरानी, जागत हवै न डसेहौं”
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि द्वारा लिखी गई हैं ?
(A) तुलसी
(B) सूरदास
(C) मीरा
(D) घनानन्द
Show Answer
Hide Answer
5. छन्दशास्त्र प्रणेताओं ने छन्द के निम्न भेद किये हैं
(A) दो
(B) तीन
(C) पॉच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
6. ‘ओ’ का निर्माण हुआ –
(A) अ + उ
(B) आ + इ
(C) अ + ओ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
7. भाषा की सबसे छोटी इकाई है –
(A) वर्ण
(B) शब्द
(C) व्यंजन
(D) स्वर
Show Answer
Hide Answer
8. बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत कहलाता है –
(A) गीत
(B) संगीत
(C) लोरी
(D) स्वप्न
Show Answer
Hide Answer
9. ‘मतवाला’ पत्रिका का सम्पादन किसने किया ?
(A) पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) निराला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
10. महादेवी वर्मा का जन्म कब हुआ ?
(A) 1909 ई0 में
(B) 1908 ई0 में
(C) 1907 ई0 में
(D) 1906 ई0 में
Show Answer
Hide Answer
11. ‘जो नाटक में अभिनय करे’ उसे कहा जाता है –
(A) नेता
(B) नाटककार
(C) अधिनायक
(D) अभिनेता
Show Answer
Hide Answer
12. ‘बादल, गरजो!
फेर फेर घोर गगन, धाराधर ओ।’
के रचनाकार हैं –
(A) अज्ञेय
(B) निराला
(C) महादेवी
(D) मोरा
Show Answer
Hide Answer
13. पर्वत संज्ञा का भेद बताइए –
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
14. ‘वाक्य, भाषा की सम्पूर्ण सार्थक इकाई हैं’ –
(A) सही
(B) आंशिक सही
(C) आंशिक गलत
(D) पूर्ण गलत
Show Answer
Hide Answer
15. हिंदी शब्दकोश में ‘क्ष’ वर्ण का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?
(A) ह
(B) ख
(C) क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
16. वाक्य को पढ़ने या बोलने में जो थोड़ी देर का ठहराव आता है, उसे कहते हैं –
(A) अद्ध विराम
(B) विराम
(C) पूर्ण विराम
(D) अल्प विराम
Show Answer
Hide Answer
17. ‘बादल राग’ कविता के रचयिता हैं –
(A) धर्मवीर भारती
(B) फिराक
(C) निराला
(D) कबीर
Show Answer
Hide Answer
18. का, के, की किस कारक का कारक चिह्न हैं ?
(A) कर्म
(B) कर्ता
(C) सम्प्रदान
(D) संबंध
Show Answer
Hide Answer
19. ‘अक्ल के पीछे लट्ठ लिये फिरना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) महामूर्ख
(B) वज्र मूर्ख होना
(C) कुछ न समझ पाना
(D) मूर्खता करना
Show Answer
Hide Answer
20. आदिकालीन रचनाकार ‘जगनिक’ की रचना का नाम है
(A) परमाल रासो
(B) विजयपाल रासो
(C) बिसल देव रासो
(D) हम्मीर रासो
Show Answer
Hide Answer
Thank you sir..
Very nice sir
Thanks sir…
super sir
Hlo sir plz kch 200 questions ka important Commerce ka set daal dijiya plzzzzzz sir paper hona wala h
Thanxsir
Thank you so much sir
Acha hai
33 वाले का उत्तर c केसे है कोई सम्झायेगा
यह आकड़ा हमारे द्वारा नही बनाया गया है, आप “Forest Survey of India” के ऑफिसियल साईट में जा के देख सकते है.
उसका लिंक हमारे द्वारा यहाँ दिया गया है.
Click Here For The Official Record.
Sir uksi me paper upload kar dijiye
nice