aabkari vibhag sahayak lekhakar solved paper

आबकारी विभाग सहायक लेखाकार/कनिष्ठ सम्प्रेक्षक (प्रा०) परीक्षा हल प्रश्न पत्र – 2014

21. 2001—11 दशाब्दी के दौरान भारत की कुल जनसंख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई थी?
(a) 17.64%
(b) 19.76%
(c) 21.18%
(d) 22.46%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. ग्रीनविच मानक समय और भारतीय मानक समय में कितना अन्तर होता है?
(a) -5 1/4 घण्टे
(b) +5 1/2 घण्टे

(c) -5 1/2 घण्टे
(d) +5 1/4 घण्टे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. अर्जेन्टाइना के घास क्षेत्रों (घास के मैदानों) को कहते हैं:
(a) सवाना
(b) काम्पोज
(c) पम्पाज
(d) वेल्डस्

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. एल्यूमीनियम विनिर्माण का प्रमुख स्त्रोत है:
(a) बाक्साइट अयस्क
(b) साइडराङ्ट अयस्क
(c) केसिलेराइट अयस्क
(d) मैग्नेटाइट अयस्क

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. ‘महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त’ के प्रतिपादक कौन थे?
(a) आर्थर होम्स
(b) लोथियन ग्रीन
(c) जेफरीज
(d) अल्फ्रेड वेगनर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. पृथ्वी की अन्तरतम परत के निर्माण में किन तत्वों की प्रधानता है?

(a) सिलिका और अल्यूमिनियम
(b) निकिल और फेरियम
(c) सिलिका और मैग्नेशियम
(d) बसाल्ट और सिलिका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से किसे ‘अग्निवृत्त’ कहते हैं?
(a) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
(b) हिन्द महासागरीय पेटी
(c) मध्य महाद्वीपीय पेटी
(d) मध्य महासागरीय पेटी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. भारतीय नागरिकों को छ: स्वतन्त्रताएं प्रतिस्थापित की गई हैं:
(a) अनुच्छेद 14 से 18 तक
(b) अनुच्छेद 14 से 35 तक
(c) अनुच्छेद 19 में
(d) अनुच्छेद 21 से 26 तक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. निम्न रेखाओं में से कौन भारत से होकर गुजरती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) भूमध्य रेखा
(d) 0° मध्यान रेखा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र सम्बोधित करते हुए अपना पद छोड़ सकता है:
(a) प्रधानमन्त्री को
(b) लोकसभा के अध्यक्ष को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) उपराष्ट्रपति को

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. अंतरिम सरकार, जिसकी स्थापना 14 अगस्त 1947 को हुई, के मुखिया थे:
(a) सरदार बल्लभभाई पटेल
(b) जी0 बी0 पन्त
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. भारतीय संविधान अंगीकृत किया गया:
(a) 26 जनवरी 1950 को
(b) 26 नवम्बर 1949 को
(c) 9 दिसम्बर 1946 को
(d) 15 अगस्त 1949 को

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश तब तक अपने पद पर बने रहते हैं जब तक उनकी उम्र नहीं हो जाती:

(a) 62 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) आयु की ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. निम्न अवधियों में से ‘वन-महोत्सव’ किस दौरान मनाया जाता है?
(a) 1 से 7 जुलाई
(b) 7 से 10 जुलाई
(c) 1 से 7 अक्टूबर
(d) 1 से 7 अगस्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. भारत में औद्योगिक विकास के लिए प्रथम औद्योगिक नीति कब निर्मित की गयी थी?
(a) 1950 में
(b) 1956 में
(c) 1952 में
(d) 1948 में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. राजकोषीय नीति का प्रमुख अंग है
(a) उत्पादन नीति
(b) कर नीति
(c) मुद्रा नीति
(d) ब्याज-दर नीति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की गयी थी:
(a) 19 जुलाई 1982 में
(b) 19 जुलाई 1983 में
(c) 19 जुलाई 1984 में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D (नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982)

Hide Answer

38. निम्न तिथियों में से किस पर भारत में ‘विदेशी विनिमय प्रबंधन’ अधिनियम लागू किया गया था?
(a) 31 मई 2000
(b) 25 जून 2002
(c) 1 जून 2000
(d) 1 फरवरी 2002

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. भारत में आयात-निर्यात बैंक (EXIM Bank) की स्थापना की गई:
(a) एक जनवरी 1982 को
(b) एक जनवरी 1992 को
(c) एक जनवरी 2002 को
(d) एक जनवरी 2007 को

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. “टाइडेल पार्क’ स्थित है:
(a) जयपुर (राजस्थान)
(b) तारामणि (चेन्नई)
(c) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(d) पारादीप (ओडिशा)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.