aabkari vibhag sahayak lekhakar solved paper

आबकारी विभाग सहायक लेखाकार/कनिष्ठ सम्प्रेक्षक (प्रा०) परीक्षा हल प्रश्न पत्र – 2014

141. इनमें से तत्सम शब्द चुनिएः
(a) घोषणा
(b) महँगाई
(c) भता
(d) छुट्टी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

142. ‘पंचम’ का तद्भव रूप है:
(a) पाँचवाँ
(b) पंच
(c) पंज
(d) पन्द्रह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

143. ‘राज्यपाल’ शब्द है:
(a) तद्भव
(b) देशज
(c) तत्सम
(d) मिश्रित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

144. तत्सम रुप वाले विकल्प का चयन कीजिए
(a) ऑवला
(b) आमलक
(c) ऑवलक
(d) अॅवल

Show Answer

Answer –

Hide Answer

145. ‘किसन” शब्द का तत्सम रूप कौन सा है:
(a) कान्हा
(b) कन्हैया
(c) किरसन
(d) कृष्ण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

146. “सुहावना मौसम अच्छा लग रहा था।” इस वाक्य में विशेषण है:

(a) लग रहा था
(b) अच्छा
(c) सुहावना
(d) मौसम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

147. ‘सुगन्धित हवा धीरे चल रही थी” इस वाक्य में विशेषण है:
(a) हवा
(b) सुगंन्धित
(c) धीरे
(d) चल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

148. “वह बहुत कजूस है।” वाक्य में विशेषण है:
(a) वह
(b) कजूस
(c) बहुत
(d) है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

149. “अचानक तेज वर्षा होने लगी” वाक्य में विशेषण है:
(a) वर्षा
(b) तेज
(c) अचानक
(d) चलने लगी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

150. “सुन्दर बालक हँस रहा है।” में विशेषण है:
(a) सुन्दर
(b) हँस
(c) रहा है
(d) बालक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

इन्हें भी पढ़ें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.