D.El.Ed – Diploma in Elementary Education साल्व्ड एग्जाम पेपर 2014

21. बायोगैस का मुख्य अवयव है –
(A) अमोनिया
(B) एथिलीन
(C) मीथेन
(D) इथेन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. ATM का विस्तारित रूप है –
(A) Any Time Marketing
(B) Any Time Money
(C) Any Time Machine
(D) Automated Teller Machine

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. नर्मदा घाटी परियोजना के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा बांध गुजरात राज्य में निर्मित किया जा रहा है –

(A) सरदार सरोवर
(B) नर्मदा सागर
(C) ओंकारेश्वर
(D) महेश्वर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. भारत गणराज्य कब बना –
(A) 26 नवम्बर, 1949
(B) 26 जनवरी, 1948
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 15 अगस्त, 1947

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी को कौन सी फसल पूरा कर सकती है –
(A) मटर
(B) आलू
(C) गन्ना
(D) गेहूँ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. सती प्रथा को समाप्त कराने में किनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी –

(A) केशव चन्द्र सेन
(B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(C) राजा राममोहन राय
(D) अरविन्द घोष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. किस लवण के घुलने से जल स्थायी रूप से कठोर हो जाता है –
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. रिक्टर स्केल में क्या नापा जाता है –
(A) वायु की गति
(B) समुद्र की गहराई
(C) शरीर का तापमान
(D) भूकम्प की तीव्रता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. किन रोगों से रक्षा करने के लिए शिशुओं को डी. पी. टी. का टिका लगाया जाता है –
(A) डिफ्थीरिया, पोलियो तथा टिटनेस से
(B) डिफ्थीरिया, निमोनिया तथा तपेदिक से
(C) डिफ्थीरिया, चेचक तथा टिटेनस से
(D) डिफ्थीरिया, काली खाँसी तथा टिटेनस से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. निम्न में से कौन प्रोटीन का समृद्ध स्रोत है –
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) सोयाबीन
(D) दही

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. सूर्यग्रहण के समय क्या सत्य है –
(A) चंद्रमा,सूर्य एवं पृथ्वी के मध्य होता है।
(B) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच होती है।
(C) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा के बीच होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. साल,सागौन और आम कौन से वन के मुख्या वृक्ष हैं –
(A) पर्वतीय वन
(B) मानसूनी या पतझड़ वाले वन
(C) मरुस्थलीय वन
(D) सदाबहार वन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. निम्नलिखित संस्थाओं में से किससे महात्मा गांधी का सम्बन्ध नहीं था –
(A) साबरमती आश्रम
(B) सेवाग्राम आश्रम
(C) फिनिक्स आश्रम
(D) विश्वभारती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स की इकाई निम्न में से किस शहर में स्थित है –
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) हरिद्वार
(D) रांची

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. मानव शरीर का औसत तापमान है –
(A) 37 °C
(B) 40.5 °C
(C) 98.4 °C
(D) 82.4 °C

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. रेणी गांव (चमोली) की श्रीमती गौरादेवी का सम्बन्ध रहा है –
(A) बीज बचाओ आन्दोलन से
(B) मैती आन्दोलन से
(C) चिपको आन्दोलन से
(D) नशाबन्दी आन्दोलन से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. निम्नलिखित देशों को उनकी मुद्राओं के साथ सुमेलित (Match) कीजिए –
a. चीन        1. पाउण्ड
b. फ्रांस      2. युआन
c. इंग्लैण्ड   3. येन
d. जापान   4. यूरो
.      a   b   c   d
(A) 2   4   1   3
(B) 3   1   4   2
(C) 4   1   3   2
(D) 3  2   1   4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति कौन करता है –
(A) प्लाज्मा
(B) रक्त प्लेटलेट्स
(C) लाल रक्त कणिकायें
(D) श्वेत रक्त कणिकायें

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. उत्तराखंड राज्य में महिलाओं के लिए सभी श्रेणी की सेवाओं में कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया गया है –
(A) 5%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 30%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है –
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer