group c data entry operator 2014 answer key solved

समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 हल प्रश्न पत्र

(21) शेल क्या है ?
(a) यह एक हार्डवेयर उपकरण है।
(b) यह कम्पाइलर का एक भाग है ।
(c) यह सी.पी.यू. शिड्यूलिंग का टूल है ।
(d) यह एक कमाण्ड इंटरप्रेटर है ।

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(22) निम्न में से किसे मुख्यत: इम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह प्रयुक्त किया जाता है?
(a) कम्प्यूटरीकृत लाइफ सपोर्ट सिस्टम
(b) मेसी-टोश कम्यूटर
(c) डेस्कटॉप पी.सी.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(23) जी.यू.आई. में, जो विन्डो तत्समय प्रयोग में होती है, उसे कहते हैं
(a) टॉप विन्डो
(b) एक्टीव विन्डो
(c) फ्रेम्ड विन्डो
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(24) ट्रीप्रोग्रामिंग है
(a) एक ही समय दो या उससे अधिक प्रोग्राम लिखना।
(b) किसी समस्या के हल हेतु दो से अधिक प्रोग्राम प्रयोग करना।
(c) एक ही समय दो या उससे अधिक प्रोग्राम की प्रोसेसिंग करना।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(25) कम्प्यूटर में एसेम्बलर है
(a) प्रोग्राम
(b) भाषा
(c) हार्डवेयर
(d) व्यक्ति

Show Answer

Answer– A
Note: असेम्बलर एक प्रोग्राम होता है जो बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्शंस को बिट्स के पैटर्न में बदलता है, जिसे कंप्यूटर प्रोसेसर अपने बेसिक वर्क करने के लिए इस्तेमाल करता है। 

Hide Answer

(26) यूनिक्स तथा इसके सॉफ्टवेयर जिस उच्च स्तरीय भाषा में लिखे हैं, वह है
(a) सी
(b) पी.एल./1
(c) एडा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(27) ऑपरेटिंग सिस्टम व्यवस्थित करता है
(a) मेमोरी
(b) प्रोसेसर
(c) डिस्क एवं आई/ओ डिवाइसेस
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(28) क्रिप्टोग्राफ़िक तकनीक निम्न में प्रयुक्त होती है:
(a) पूलिंग
(b) जॉब शिड्यूलिंग
(c) प्रोटेक्शन
(d) फाइल मैनेजमेंट

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(29) मॉड्यूलेशन एक प्रक्रिया है
(a) एक फाइलू को एक कम्प्यूटर से दुसरे कम्प्यूटर पूर भेजना ।
(b) डिजिटल सिगनल को एनालॉग सिंगनल में परिवर्तित करना।
(c) एनालॉग सिगनल को ड्रिजटल सिगनल में परिवर्तित करना ।
(d) प्रत्येक प्राप्त कैरेक्टर की इकोइंग (Echoing) करना ।

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(30) एफ.डी.डी.आई. है
(a) रिंग नेटवर्क
(b) स्टार नेटवर्क
(c) मेश नेटवर्क
(d) बस आधारित नेटवर्क

Show Answer

Answer– A
Note: FDDI (Fiber Distributed Data Interface)

Hide Answer

(31) जंक ईमेल को यह भी कहा जाता है
(a) स्पैम
(b) स्पूफ
(c) स्नीफर स्क्रिप्ट
(d) स्पूल

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(32) मॉडेम में डाटा स्थानांतरण दर मापी जाती है
(a) बिट्स प्रति मिनट में
(b) बिट्स प्रति सेकण्ड में
(c) बैंडविड्थ में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(33) निम्न में से कौन सा वायर ट्रांसमिशन मीडिया सबसे तीव्र है ?
(a) ट्विस्टेड पेयर
(b) कोएक्सिअल केबल
(c) ऑप्टिकल फाइबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(34) जब डाटा निर्धारित समय अंतराल में भेजा जाता है, तो इस ट्रांसमिशन मॉड को आप क्या कहते हैं ?

(a) सिन्क्रोनस
(b) एसिन्क्रोनस
(c) प्रोटोकॉल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(35) किसी इमारत में नेटवकिंग के लिए निम्न में से कौन सी नेटवकिंग उपयुक्त है ?
(a) वैन (WAN)
(b) लैन (LAN)
(c) मैन (MAN)
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B
Note: LAN – Local Area Network एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो इमारत या निकटवर्ती भवनों के समूह के अंदर डिवाइस को जोड़ता है, विशेषकर 1 किमी से कम के दायरे में।

Hide Answer

(36) आई.आर.सी. (IRC) का तात्पर्य है
(a) इन्टरनेट रीयल-टाइम कम्यूनिकेशन
(b) इन्टरनेट रिले चैट
(c) इन्टरनेट रीयल-टाइम चैट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B
Note: इंटरनेट रिले चैट (आईआरसी) एक एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल है जो टेक्स्ट के रूप में संचार की सुविधा प्रदान करता है। चैट प्रक्रिया क्लाइंट / सर्वर नेटवर्किंग मॉडल पर काम करती है। आईआरसी क्लाइंट कंप्यूटर प्रोग्राम हैं, जिसे उपयोगकर्ता अपने सिस्टम पर इनस्टॉल कर सकता है।

Hide Answer

(37) एक नेटवर्क का उपकरण दूसरे नेटवर्क के उपकरण से निम्न के द्वारा संचार करता है :
(a) फाइल सर्वर
(b) यूटिलिटी सर्वर
(c) प्रिंटर सर्वर
(d) गेटवे

Show Answer

Answer– D
Note: गेटवे एक कंप्यूटर या आईएसपी है जो उपयोगकर्ता को किसी नेटवर्क से या इंटरनेट से जोड़ता है।

Hide Answer

(38) सी.एस.एम.ए./सीडी
(a) एक प्रोटोकॉल है ।
(b) IEEE802.3 (इथरनेट) में प्रयुक्त होता है ।
(c) दोनों (a) व (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: Carrier Sense Multiple Access/Collision Detect (CSMA/CD) एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो इथरनेट नेटवर्क में ट्रांसमिशन के लिए प्रयुक्त होता है।

Hide Answer

(39) इलेक्ट्रॉनिक मेल के द्वारा आप निम्न में से क्या कर सकते हो ?
(a) मेल भेजना और पढ़ना ।
(b) खत्म करना, जवाब देना या अग्रसारित करना ।
(c) किसी दूसरे की मेल खत्म करना ।
(d) उपरोक्त दोनों (a) तथा (b)

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(40) फाइल के अदला-बदली हेतु इन्टरनेट पर किस सेवा का प्रयोग होता है ?
(a) टेलनेट
(b) गोफर
(c) एफ.टी.पी.
(d) एस.पी.

Show Answer

Answer– C
Note: (FTP – File Transfer Protocol) फ़ाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफ़टीपी) एक सामान्य नेटवर्क प्रोटोकॉल है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर फाइल्स को सर्वर से क्लाइंट तक ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है। 

Hide Answer