group c data entry operator 2014 answer key solved

समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 हल प्रश्न पत्र

भाग – II

(61) प्रसूची संचालित तंत्र
(a) केवल ऑनलाइन तंत्र के लिए आवश्यक है।
(b) प्रचालक का कार्य बढ़ाता है ।
(c) केवल कम्प्यूटर प्रचालक द्वारा प्रयुक्त हो सकता है
(d) विकल्प प्रदर्शित करता है एवं उपयोक्ता को चयन के लिए अनुमति प्रदान करता है।

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(62) विंडोज को सक्रिय रूप में चयन हेतु माउस को विंडोज के ________ भाग में साधारणतया क्लिक करते हैं ।

(a) शीर्ष
(b) आधार
(c) किसी भी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(63) निम्न में से कौन आपके नेटवर्क में सभी सर्वर एवं वर्कस्टेशनों के लिए आइकन (icon) दर्शाता है?
(a) नेटवर्क नेबरहुड
(b) माई डॉक्यूमेंट
(c) रिसाइकिल बिन
(d) उपरोक्त मैं से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(64) जब भी आप फाइल तथा फोल्डरों को देखते हैं या प्रबन्धन करते हैं, तो जिस प्रोग्राम का आप प्रयोग करते हैं वह कहलाता है
(a) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(b) विन्डोज एक्स्प्लोरर
(c) रिसाइकिल बिन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(65) विन्डोज 98 का विकास ______ में हुआ ।
(a) 1994
(b) 1998
(c) 2001
(d) 2004

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(66) सभी डिलीट की हुई फाइल निम्न में जाती है :
(a) रिसाइकिल बिन
(b) टास्कबार
(c) टूलबार
(d) माई कम्प्यूटर

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(67) विन्डोज है
(a) हार्डवेयर
(b) मॉडेम
(c) इनपुट डिवाइस
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(68) निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(a) डॉस
(b) यूनिक्स
(c) लाइनक्स
(d) एम.एस.ऑफिस

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(69) जीयूआई (GUI) का तात्पर्य है
(a) ग्नुटेला यूनिवर्सल इन्टरफेस
(b) ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
(c) ग्राफिक यूनिवर्सल इन्फॉर्मेशन
(d) जनरल यूटिलिटी इंटरफेस

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(70) ______ तक रिसाइकिल बिन डिलीटेड आइटम्स स्टोर करता है ।
(a) दूसरे यूजर के लाग ऑन करने
(b) कंप्यूटर बंद होने
(c) दिवसांत
(d) आपके खाली करने

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(71) विन्डोज एम.ई. ऑपरेटिंग सिस्टम का मतलब है
(a) विन्डोज माई एडिशन
(b) विन्डोज 98
(c) विन्डोज मिलेनियम एडिशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(72) एक्टीव विन्डो को स्वीच करने के लिए किस बटन का प्रयोग किया जा सकता है ? ܵ
(a) स्टार्ट
(b) डॉक्यूमेन्ट्स
(c) टास्कबार
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(73) ओपन विन्डो से दूसरी विन्डो में जाने की प्रक्रिया जानी जाती है
(a) टास्क स्विचिंग
(b) सिस्टम काल
(c) मूविंग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(74) कौन सा प्रचालन तंत्र का कार्य नहीं है?
(a) प्रलेख संपादन
(b) स्मृति प्रबन्धन
(c) संसाधित्र नियतन
(d) क्रमादेश भारण

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(75) निम्न में से कौन सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?
(a) डॉस
(b) यूनिक्स
(c) विन्डोज
(d) एम.एस.ऑफिस

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(76) निम्न में से कौन एक जी.यू.आई. (GUI) अवयव नहीं है?
(a) रेडियो बटन
(b) मेन्यू
(c) कमाण्ड
(d) टेक्स्ट बॉक्स

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(77) क्रमादेश की निष्पादन अवस्था कहलाती है
(a) प्रक्रम
(b) अनुदश
(c) प्रक्रिया
(d) प्रकाय

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(78) एक संचिका के कूटलेख करने का मुख्य कारण होता है
(a) उसके आकार को कम करना ।
(b) संचरण हेतु सुरक्षित करना ।
(c) पूर्तिकर हेतु निर्मित करना ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(79) डेस्कटॉप पर दिनांक व समय निम्न पर उपलब्ध होता है :
(a) माई कम्प्यूटर
(b) रिसाइकिल बिन
(c) टास्कबार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(80) एक फोल्डर रख सकता है
(a) केवल फाइल्स
(b) फाइल्स व फोल्डर्स
(c) केवल फोल्डर्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer