21. पेरू की राजधानी है
(a) लिस्बन
(b) लीमा
(c) मैड्रिड
(d) काराकस
Show Answer
Hide Answer
22. ब्राजील किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) यूरोप
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) अफ्रीका
Show Answer
Hide Answer
23. ऑस्ट्रेलिया में अनेक उत्सृत कूप पाए जाते हैं। इसमें सबसे बड़ा उत्स्नुत कूप ग्रेट आर्टीजियन बेसिन ऑस्ट्रेलिया के किस भाग में है?
(b) दक्षिण-मध्य
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
Show Answer
Hide Answer
24. कैलिफोर्निया (यू. एस. ए.) के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा ‘सिलिकॉन घाटी’ के अन्तर्गत अवस्थित नहीं है?
(a) कैम्पबेल
(b) पालो आल्टो
(c) सांता रोसा
(d) सांता क्लारा
Show Answer
Hide Answer
25. निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन-से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है?
(a) बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैण्ड
(b) बेल्जियम, नीदरलैण्ड, लक्जमबर्ग
(c) डेनमार्क, फिनलैण्ड, लक्जमबर्ग
(d) नार्वे, स्वीडन, फिनलैण्ड
Show Answer
Hide Answer
26. भारत और चीन के अतिरिक्त निम्नलिखित में से कौन-से समूह में दिए गए देश म्यांमार के सीमावर्ती
(a) बांग्लादेश, थाइलैण्ड और वियतनाम
(b) कम्बोडिया, लाओस और मलेशिया
(c) थाइलैण्ड, वियतनाम और मलेशिया
(d) थाइलैण्ड, लाओस और बांग्लादेश
Show Answer
Hide Answer
27. निम्नलिखित देशों में से किस एक की राजभाषा ‘स्पेनिश’ नहीं है?
(a) चिली
(b) कोलम्बिया
(c) कांगो गणराज्य
(d) क्यूबा
Show Answer
Hide Answer
28. अजरबैजान की राजधानी बाकू, निम्नलिखित में से किस एक सागर के किनारे स्थित है?
(a) काला सागर
(b) लेवैंटीन सागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) अरल सागर
Show Answer
Hide Answer
29. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानान्तर एक अत्यधिक लम्बा तथा काफी चौड़ा उच्चभूमि प्रदेश है, जिसे कहा जाता है
(a) ग्रेट बैरियर रीफ
(b) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(c) ग्रेट ऑस्ट्रेलिया बाइट
(d) ग्रेट विक्टोरिया
Show Answer
Hide Answer
30. कथन (A) मिस्र नील नदी का उपहार है।
कारण (R) वह सहारा मरुस्थल में एक नखलिस्तान है।
कूट
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
Show Answer
Hide Answer
31. लीबिया किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Hide Answer
32. दक्षिण-पूर्व एशिया में निम्न में स्थल अवरुद्ध देश है केवल
(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) मलेशिया
(d) थाइलैण्ड
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित में से किस एक महाद्वीप में उसके सम्पूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका
Show Answer
Hide Answer
34. सिडनी नगर किस प्रसिद्ध पोर्ट पर बसा हुआ है?
(a) पोर्ट एलिजाबेथ
(b) पोर्ट स्वान
(c) पोर्ट जैक्सन
(d) पोर्ट कोशियन
Show Answer
Hide Answer
35. सर्वाधिक देशों वाला महाद्वीप है
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) अफ्रीका
Show Answer
Hide Answer
36. अण्टार्कटिक में तीसरे भारतीय शोधकेन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
(a) सरस्वती
(b) भारती
(c) अन्वेषण
(d) यमुनोत्री
Show Answer
Hide Answer
37. निम्नलिखित देशों में से किस एक में वहाँ के विद्युत उत्पादन का सर्वाधिक भाग नाभिकीय संयन्त्रों द्वारा होता है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जर्मनी
Show Answer
Hide Answer
38. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) कर्च जलसंधि – रूस और यूक्रेन
(b) ओटराण्टो जलसंधि – इटली व अल्बानिया
(c) बोन फैसिमो जलसंधि- कोर्सिका व सार्डिनिया
(d) जिब्राल्टर जलसंधि – स्पेन व अल्जीरिया
Show Answer
Hide Answer
39. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊँचाई वाला है?
(a) दक्षिणी ध्रुव (अण्टार्कटिका)
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) एशिया
(d) दक्षिणी अमेरिका
Show Answer
Hide Answer
40. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमारहित सबसे बड़ा देश है?
(a) न्यूज़ीलैण्ड
(b) फिलिपीन्स
(c) जापान
(d) क्यूबा
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |
Good question
Good quiz
Nice question