Rajasthan Jail Prahari Exam Paper - 20 Oct. 2018 (Shift-1)

Rajasthan Jail Prahari Exam Paper – 20 Oct. 2018 (Shift-1)

41. A, B, C, D ताश खेल रहे है। A व B पार्टनर है। D का मुख उत्तर की ओर है। अगर A का मुख पश्चिम की ओर है, तो दक्षिण की तरफ किसका मुख है?
(A) C
(B) A
(C) D
(D) B

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

42. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
RECRUIT
(A) 20s1
(B) 20s1
(C) 20s1
(D) 20s1

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

43. चक्रवृद्धि ब्याज के अन्तर्गत उधार ली गई एक धनराशि 10 वर्षों में दुगुनी हो जाती है । वह राशि उसी ब्याज की दर पर कितने समय में अपने से चार गुनी हो जाएगी ?

(A) 40 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 15 वर्ष

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

44. प्रथम 5 अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?
(A) 5.3
(B) 5.4
(C) 5.8
(D) 5.6

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

45. यदि अंग्रेजी वर्णमाला में अंतिम से 21 अक्षरों की गिनती की जाए और प्रारम्भ से 20 अक्षरों की गिनती की जाए तो श्रेणी के ठीक मध्य में कौनसा अक्षर होगा?
(A) N.
(B) K
(C) L
(D) M

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

46. अलाउदीन खिलजी के सुधारों में सम्मिलित नहीं था –

(A) सेना का केन्द्रीकरण
(B) भूमि के क्षेत्रफल पर राजस्व
(C) बाजार नियंत्रण व्यवस्था
(D) राशनिंग व्यवस्था

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

47. हैरी कैन किस देश के फुटबॉलर है ?
(A) इग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) क्रोएशिया
(D) ब्राजील

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

48. मानव में अलिंग गुणसूत्रों की संख्या होती है।
(A) 46
(B) 42
(C) 44
(D) 40

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

49. दिल्ली के अलावा अन्य संघीय क्षेत्रों से लोक सभा के लिए निर्वाचित होने वाले वास्तविक लोक सभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 7
(D) 5

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

50. ऋग्वैदिक आर्मो का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(A) पशुपालन
(B) शिक्षा
(C) व्यवसाय
(D) कृषि

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

51. कौनसा अफ्रीकी देश स्थालबद्ध (Land Locked) है?
(A) इथोपिया
(B) मोजाम्बिक
(C) अंगोला
(D) नामीबिया

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

52. किस अधिनियम के द्वारा E. I. कंपनी के व्यापारिक एवं राजनैतिक क्रियाकलापों को अलग-अलग कर दिया गया ?
(A) Act 1793
(B) Act 1813
(C) Act 1773
(D) Act 1784

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

53. सतलज नदी के किनारे पर कौनसा शहर स्थित नहीं है ?
(A) चंडीगढ़
(B) फिरोजपुर
(C) लुधियाना
(D) नैनदिवी

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

54. प्रथम पूर्ण जैविक कृषि वाला राज्य है।
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) बिहर

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से कौनसा “पंचशील” का सिद्धान्त नहीं है ?
(A) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व
(B) एक दुसरे की भू-भागीय अखंडता और प्रभुता का पारस्परिक सम्मान
(C) एक दिसरे के आन्तरिक मामलों में पारस्परिक अहस्तक्षेप
(D) गुटनिरपेक्षता

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

56. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 मार्च 2018 को 105वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उदघाटन कहाँ किया गया?
(A) शिमला (हिमाचल प्रदेश)
(B) गाँधी नगर (गुजरात)
(C) इम्फाल (मणिपुर)
(D) लखनऊ (उत्तरप्रदेश)

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

57. C-VIGIL (सीविजिल ऐप्प) किस आयोग द्वारा जारी किया गया है ?
(A) महिला आयोग
(B) मानवाधिकार आयोग
(C) अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग
(D) निर्वाचन आयोग

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

58. निम्नलिखित में से कौन भारत के वित्त मंत्री रहे ?
1. वी. पी. सिंह 2. आर. वेंकटरमण 3. वाई. बी. चव्हाण 4. प्रणव मुखर्जी
(A) 1, 3, एवं 4
(B) 1, 2, 3 एवं 4
(C) 1, 2, एवं 3
(D) 2 एवं 4

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

59. नेरीस एवं जोंक किस संघ के जन्तु है ?
(A) निमेटोडा
(B) प्लैटीहेल्मिन्थीज
(C) एनीलीडा
(D) आथ्रोपोडा

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

60. मैकमोहन सीमा रेखा से सम्बन्ध भारतीय राज्यों की संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.