Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

181. निम्नलिखित में से किस विकल्प में संयुक्त वाक्य है ?
(A) काम पूरा करो और जाओ।
(B) यदि काम पूरा नहीं हुआ तो शिक्षा होगी।
(C) ज्यादा बारिश होने पर सब बरबाद हो जाएगा।
(D) उसने गलत काम करके अवश्य कमाया।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

182. निम्नलिखित में से कौन से शब्द की वर्तनी शुद्ध है ?
(A) व्यावारिक
(B) व्यावहारीक
(C) व्यवहारिक
(D) व्यवाहरिक

Show Answer

Answer –

Hide Answer

(प्र.सं. 183 से 187 ) अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
यदि हम किसी के बोझ को हलका कर सकें, यदि हम किसी के खेद को कम कर सकें, यदि हम किसी के कष्ट को नष्ट कर सकें, यदि हम किसी के दुःख में सहानुभूति की शीतल कोमल वर्षा कर सकें तो इस प्रकार की मानसिक शक्ति से हमें जो लाभ प्राप्त होगा, वह अन्य किसी भी प्रकार की योग्यता से प्राप्त नहीं हो सकता । आशा का सूर्योदय होते ही निराशा की निशा लुप्त हो जाती है, मुस्कान तथा हँसी के प्रकट होते ही खिन्नता तथा उदासी दूर हो जाती है। उल्लास की भावना मन में आते ही चिंता नष्ट हो जाती है और दयालुता तथा परोपकार की भावना मन में आते ही अपना दुःख दूर हो जाता है।
आनंद से परिपूर्ण आत्मा वाले मनुष्य के आते ही लोग मुस्कान द्वारा उसका स्वागत करते हैं, उनसे वार्तालाप करते हुए असीम प्रसन्नता का अनुभव करते हैं और सम्पूर्ण वातावरण में हर्ष और प्रसन्नता की सुरभि – सी प्रसारित हो जाती है।

यदि आप अपने काम-धंधे का वीतर और विकास करना चाहते हैं और इससे अधिक अच्छा अन्य उपाय कोई नहीं हो सकता की आप अपना स्वभाव प्रसन्नतामय, उल्लासमय और हर्ष – समन्वित बना लें। चित्त में दूसरों की सेवा की भावना जाग्रत कर लें। सामाजिक संबंधों में सौमनस्य लाने के लिए इससे उत्तम उपाय है ही नहीं । उल्लास तथा परोपकार मन में लाते ही आपको व्यापार के पीछे नहीं भागना पड़ेगा, अपितु वह स्वयं आपकी ओर उमुड़ा आएगा। मित्र आपसे मिलने के लिए लालायित रहेंगे और आपका व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी गति से उन्नति करेगा ।

183. उल्लास और परोपकार का भाव मन में लाने से कौन सा परिवर्तन नहीं होगा ?
(A) चिंता नष्ट हो जाएगी।
(B) सुख-दुःख का अभाव हो जाएगा ।
(C) व्यापार स्वयं आपकी ओर उमड़ा आएगा ।
(D) मित्र आपसे मिलने के लिए लालायित रहेंगे ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

184. आपका व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा । “दिन- दूनी रात चौगुनी उन्नति’ मुहावरे का कौन सा सही अर्थ है ?
(A) दिन ईद और रात शब्बेरात होना ।
(B) दिन फिर जाना ।
(C) दिन भारी हो जाना ।
(D) अच्छी तरक्की होना ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

185. आनंद से परिपूर्ण आत्मा वाले मनुष्य के संपर्क से कौन सा प्रभाव पड़ता है ?
(A) लोग मुस्कान द्वारा उसका स्वागत करते हैं।
(B) कुछ लोग निराशा के कूप में डूब जाते हैं।
(C) वार्तालाप करते हुए लोग असीम विकलता का अनुभव करते हैं।
(D) सम्पूर्ण वातावरण में नैराश्य और अवसन्नता सी प्रसारित हो जाती है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

186. आपको व्यापार के पीछे नहीं भागना पड़ेगा, यदि आप

(A) व्यापार में चतुराई से काम करेंगे ।
(B) आनंद से परिपूर्ण आत्मा वाले मनुष्य से मिलेंगे
(C) अपना स्वभाव प्रसन्नातामय, उल्लासमय और हर्षसमन्वित बना लेंगे ।
(D) जीवन में निराशा के कारणों का विश्लेषण करेंगे ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

187. अनुच्छेद का उपयुक्त शीर्षक हैं-
(A) मानसिक शक्ति
(B) उल्लास तथा परोपकार की महत्ता
(C) आशावादिता
(D) जीवन के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

188. किस विकल्प में दोनों वर्ण अल्प प्राण हैं ?
(A) छ, झ
(B) ठ, थ
(C) क, ग
(D) अ, आ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

189. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द देशज नहीं है-
(A) तेंदुआ
(B) कचोट
(C) करवट
(D) कंचन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

190. निम्नलिखित में से अर्ध स्वर कौन सा है ?
(A) य
(B) प
(C) त्र
(D) क्ष

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

191. किस विकल्प में सभी घोष ध्वनियाँ हैं ?
(A) क, ग
(B) ग, घ
(C) च, झ
(D) त, ध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

192. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) कुबेर, वैश्रवण, यक्षराज
(B) चाप, धनु, चपला
(C) निर्वाण, कैवल्य, मुक्ति
(D) रसना, जिह्वा, जीभ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

193. किस विकल्प में ‘Integration’ शब्द का समकक्ष हिंदी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) एकीकरण
(B) मूल्यांकन
(C) मानदेय
(D) अधिवास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

194. किस विकल्प में सभी शब्द
(A) शार्दूल, केशरी, गजराज
(B) अनुपम, अद्भुत, अनूठा
(C) आगार, भंडार, अंगार
(D) सविता, सूर्य, स्त्री

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

195. किस विकल्प में सभी शब्द
(A) हृदय, मन, उरग
(B) निकेतन, सदन, ग्रह
(C) आम्र, रसाल, अमृतफल
(D) हाथी, द्विप, मृगेंद्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

196. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं?
(A) मीनाक्षी, सुंदरी, मछली
(B) सुमन, प्रसून, पुहुप
(C) पराग, सुकुमार, सुगंध
(D) विषाद, वेदना, हर्ष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

197. किस विकल्प में सही विलोम
(A) अमावस्या x पूर्णिमा
(B) सदाचार X दुराचार
(C) एकत्र x विकीर्ण
(D) तीव्र x द्रुत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

198. किस विकल्प में सही विलोम युग्म है ?
(A) आर्द्र x शुष्क
(B) कीर्ति x उपकीर्ति
(C) वृद्धि x विस्तार
(D) भोगी x विलासी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

199. किस विकल्प में सही विलोम युग्म नहीं है ?
(A) समास- व्यास
(B) भोक्ता भोग्य
(C) प्रसन्न विषण्ण
(D) दुर्गम – सुगम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

200. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ भेद सही नहीं है?
शब्द-युग्म अर्थ-भेद
(A) अनल – अनिल आग – हवा
(B) दामन – दमन आँचल – दबाना
(C) विषण्ण- विपन्न प्रसन्न -अवसादित
(D) अवर प्रवर कनिष्ठ – श्रेष्ठ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.