RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 2 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 2 (Answer Key)

51. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के निम्न अध्यायों में से कौन से अध्याय नागालैण्ड राज्य में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए बिना लागू नहीं होंगे ?
(1) अध्याय 12, 14 एवं 15
(2) अध्याय 8, 10 एवं 11
(3) अध्याय 5, 6 एवं 7
(4) अध्याय 3, 4 एव 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

52. विशेष लोक अभियोजक नियुक्त होने के लिए कौन पात्र है ?
(1) जो अधिवक्ता के रूप में कम से कम दस वर्ष तक विधि व्यवसाय करता रहा हो ।
(2) जो अधिवक्ता के रूप में सात वर्ष विधि व्यवसाय करता रहा हो ।
(3) जो अधिवक्ता के रूप में पाँच वर्ष विधि व्यवसाय करता रहा हो ।
(4) जो अधिवक्ता के रूप में दस वर्ष से कम विधि व्यवसाय करता रहा हो।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि एक विचारण में आजीवन कारावास की सजाएँ क्रमवर्ती रूप से नहीं चलेंगी ?

(1) मोली बनाम केरल राज्य
(2) विनोद कुमार बनाम पंजाब राज्य
(3) मोहम्मद असलम बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(4) मुथुरामलिंगम बनाम राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

54. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अध्याय व्यक्तियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित है ?
(1) अध्याय 4-ख
(2) अध्याय 4-क
(3) अध्याय 5
(4) अध्याय 3
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

55. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत जाँच कौन करता है ?
(1) कोई प्राइवेट व्यक्ति
(2) लोक अभियोजक
(3) अन्वेषण अधिकारी
(4) मजिस्ट्रेट या न्यायालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

56. सहायक सेशन न्यायाधीश अधीनस्थ होंगे :
(1) जिला न्यायाधीश के
(2) जिले के वरिष्ठतम अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश के
(3) अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश के
(4) उस सेशन न्यायाधीश के जिसके न्यायालय में वह अधिकारिता का प्रयोग करता है
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

57. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 376-ङ के अन्तर्गत अपराध की दशा में अन्वेषण पूर्ण किए जाने की समयावधि क्या है ?
(1) किसी पुलिस अधिकारी द्वारा अभिलिखित सूचना की दिनांक से एक माह के अन्दर
(2) पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी द्वारा अभिलिखित सूचना की दिनांक से दो माह के अन्दर
(3) कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा सूचना प्राप्त करने की दिनांक से छह माह के अन्दर
(4) अपराध कारित करने की दिनांक से तीन माह के अन्दर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

58. राजद्रोहात्मक बातों को फैलाने वाले व्यक्तियों से सदाचार के लिए प्रतिभूति लेने के लिए कौन अधिकृत है ?
(1) न्यायिक मजिस्ट्रेट
(2) सेशन न्यायाधीश
(3) कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(4) उच्च न्यायालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

59. धारा 83 दं.प्र.सं. के अंतर्गत अचल सम्पत्ति की कुर्की की निम्नलिखित में से कौन सी रीति नहीं है ?
(1) किराये भुगतान का प्रतिषेध
(2) रिसीवर की नियुक्ति
(3) कब्जा लेकर
(4) अभिग्रहण
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

60. धारा 84(1) दं.प्र. सं. के अंतर्गत सम्पत्ति की कुर्की के विरुद्ध कोई दावा प्रस्तुत कर सकता है :
(1) कुर्की की दिनांक से छह माह की अवधि के भीतर
(2) कुर्की की दिनांक से तीन माह की अवधि के भीतर
(3) कुर्की की दिनांक से दो माह की अवधि के भीतर
(4) कुर्की की दिनांक से एक माह की अवधि के भीतर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.