11. ‘अ’ 1 जून, 2022 को ‘ब’ को एक विशिष्ट दर पर 25 टिन तेल विक्रय एवं परिदान हेतु सहमत होता है । उसी दिन वह ‘स’ को उतनी ही मात्रा में एवं उक्त दर पर ही तेल विक्रय एवं परिदान हेतु सहमत होता है । इस स्थिति में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(1) अ के विरुद्ध वाद में ब व स वादियों के रूप में संयोजित नहीं हो सकते क्योंकि संव्यवहार भिन्न हैं
(2) ब व स वादियों के रूप में संयोजित हो सकेंगे क्योंकि मूल्य एक ही था ।
(3) ब व स वादियों के रूप में संयोजित हो सकेंगे क्योंकि मात्रा समान थी ।
(4) ब व स, अ के विरुद्ध वाद में वादियों के रूप में संयोजित हो सकेंगे ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
12. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 की निम्नलिखित में से किस धारा में यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक वादपंत्र में तथ्य, शपथ-पत्र द्वारा साबित किए जायेंगे ?
(1) धारा 28(1)
(2) धारा 27
(3) धारा 26(1)
(4) धारा 26(2)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
13. सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्न में असुमेलित युग्म को बताइये:
(1) प्रेसीडेन्सी लघुवाद न्यायालय – धारा 8
(2) धन-संबंधी अधिकारिता – धारा 9
(3) प्रान्तीय लघुवाद न्यायालय – धारा 7
(4) राजस्व न्यायालय – धारा 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
14. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन वाद मित्र नहीं नियुक्त किया जा सकेगा ?
(1) जो वाद में विपक्षी पक्षकार नहीं है ।
(2) उसका हित अवयस्क के प्रतिकूल नहीं है ।
(3) जो वाद मित्र होने के लिए अपनी मौखिक सहमति देता है ।
(4) कोई व्यक्ति जो वयस्क हो और स्वस्थ चित्त का हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
15. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 का आदेश XVII निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(1) प्रकटीकरण और निरीक्षण
(2) स्थगन
(3) स्वीकृतियाँ
(4) शपथ-पत्र
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
16. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 की धारा 133 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन न्यायालय में स्वीय उपसंजाति से छूट पाने का हकदार नहीं है ?
(1) राज्य विधान सभाओं के अध्यक्ष
(2) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश
(3) राज्य विधान परिषद् के उपसभापति
(4) राज्यों के मन्त्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
17. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अभिवचन के मूलभूत सिद्धांतों के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(1) अभिवचन में दिए गए तथ्य संक्षिप्त प्रारूप में हो
(2) सारभूत तथ्यों का अभिवचन करें
(3) तथ्यों का अभिवचन करें विधि का नहीं
(4) साक्ष्य का अभिवचन करें
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
18. एकपक्षीय डिक्री
(1) एक वैध डिक्री का सम्पूर्ण बल रखती है, जब तक इसे अपास्त न कर दिया जाये ।
(2) निष्क्रिय है ।
(3) अवैध है ।
(4) शून्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
19. ‘एक्टस क्यूरेइ नेमीनेम ग्रेवेबिट’ (actus curaie neminem gravabit) सूत्रवाक्य सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 की निम्नलिखित में से किस धारा से सम्बन्धित है ?
(1) धारा 150
(2) धारा 146
(3) धारा 144
(4) धारा 11
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
20. दीवानी कार्यवाहियों में उच्चतम न्यायालय को अपील हेतु निम्न में से कौन सी पूर्ववर्ती शर्त नहीं है ?
(1) यह कि उच्च न्यायालय की राय में उस प्रश्न का उच्चतम न्यायालय द्वारा विनिश्चय आवश्यक है ।
(2) यह कि मामले में व्यापक महत्त्व का कोई सारवान् विधिक प्रश्न अंतर्वलित हो ।
(3) यह कि मामले में जन महत्त्व का कोई सारवान् तथ्य का प्रश्न अंतर्वलित हो ।
(4) यह कि निर्णय, डिक्री या आदेश उच्च न्यायालय द्वारा पारित किया गया हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer