61. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की निम्नलिखित में से कौन सी धारा सदोष परिरुद्ध व्यक्तियों के लिए तलाशी का प्रावधान करती है ?
(1) धारा 95
(2) धारा 97
(3) धारा 92
(4) धारा 94
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
62. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत बिना वारण्ट के बाटों और मापों का निरीक्षण करने के लिए कौन सशक्त है ?
(1) पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी
(2) पुलिस कॉन्सटेबल
(3) लोक अभियोजक
(4) मेडिकल ज्यूरिस्ट
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
63. धारा 96 दं.प्र.सं. के अंतर्गत किसी समाचार-पत्र के समपहरण की घोषणा को अपास्त करने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय को किए गए आवेदन की सुनवाई एक विशेष पीठ द्वारा की जावेगी जिसमें न्यायाधीश होंगे :
(1) सात
(2) पाँच
(3) तीन
(4) दो
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
64. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों को एफ. आई. आर. वेबसाइट पर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया है ?
(1) डिवाइन रीट्रीट सेन्टर बनाम केरल राज्य
(2) सुरेश चन्द जैन बनाम एम. पी. राज्य
(3) इम्तियाज अहमद बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(4) यूथ बार एसोसिएशन ऑफ इण्डिया बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
65. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 176 के अन्तर्गत ‘नातेदार’ पद में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित नहीं है ?
(1) माता-पिता
(2) दादा-दादी
(3) बहनें
(4) संतान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
66. दं. प्र. सं. के अंतर्गत अपहृत स्त्रियों को वापस करने के लिए विवश करने की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है :
(1) जिला मजिस्ट्रेट द्वारा
(2) उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा
(3) प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा
(4) द्वितीय वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
67. धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत भरण-पोषण की देय रकम की वसूली के लिए कोई वारण्ट तब जारी किया जावेगा, जबकि उस रकम को उद्गृहीत करने के लिए कोई आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया हो :
(1) उस दिनांक से जिसको वह देय हुई है दो वर्ष की समयावधि के भीतर
(2) उस दिनांक से जिसको वह देय हुई है एक वर्ष की समयावधि के भीतर
(3) उस दिनांक से जिसको वह देय हुई है छह माह की समयावधि के भीतर
(4) उस दिनांक से जिसको वह देय हुई हैं तीन माह की समयावधि के भीतर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
68. धारा 125(1) दं. प्र. सं. में है :
(1) 4 उपखण्ड, तीन परंतुक एवं एक स्पष्टीकरण जिसमें दो भाग हैं ।
(2) 3 उपखण्ड, तीन परंतुक एवं तीन स्पष्टीकरण
(3) 2 उपखण्ड, दो परंतुकं एवं दो स्पष्टीकरण
(4) 3 उपखण्ड, एक परंतुक एवं एक स्पष्टीकरण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
69. निम्नलिखित में से किस वर्ष दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 172 में उपखण्ड (1-क) और (1-ख) अन्तःस्थापित किए गए ?
(1) 2009
(2) 2005
(3) 2011
(4) 2013
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
70. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 174 के अन्तर्गत कौन मृत्यु समीक्षा करने के लिए सशक्त नहीं है ?
(1) कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट
(2) जिला मजिस्ट्रेट
(3) जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस निमित्त विशेषतया सशक्त किया गया कोई अन्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(4) उपखण्ड मजिस्ट्रेट
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer