31. निम्नलिखित में से किस मामले में डिक्री का निष्पादन निर्णीत ऋणी को सिविल जेल में भेजकर नहीं करवाया जा सकता है ?
(1) दाम्पत्य अधिकारों के प्रत्यास्थापन के लिए डिक्री
(2) संविदा के विनिर्दिष्ट पालन के लिए डिक्री
(3) विनिर्दिष्ट चल सम्पत्ति की डिक्री
(4) धन के भुगतान की डिक्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
32. धारा 141 सी.पी.सी. में अभिव्यक्ति ‘कार्यवाहियों’ से कार्यवाही अपवर्जित है :
(1) संविधान के अनुच्छेद 226 के अधीन
(2) जिला न्यायाधीश के समक्ष
(3) सिविल न्यायाधीश के समक्ष
(4) आदेश 9 के अंतर्गत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
33. अभिवचन में संशोधन के लिए आवेदन को मंजूर करने का आदेश
(1) उच्च न्यायालय की पुनरीक्षण अधिकारिता के अध्यधीन है ।
(2) धारा 100 सी. पी. सी. के अंतर्गत द्वितीय अपील योग्य है ।
(3) धारा 104 सी.पी.सी. के अंतर्गत अपील योग्य है।
(4) अपील योग्य है क्योंकि यह एक डिक्री है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
34. यदि कोई वाद अवयस्क के विरुद्ध लाया जाता है तो न्यायालय उसकी प्रतिरक्षा के लिए एक व्यक्ति को आदेश 32 :
(1) नियम 5 सी. पी. सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(2) नियम 4 सी. पी. सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(3) नियम 3 सी. पी. सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(4) नियम 2 सी. पी. सी. के अंतर्गत नियुक्त करेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
35. ए₹5,000 की डिक्री बी के विरुद्ध अभिप्राप्त करता है + और निष्पादन में ₹5,000 धनराशि का प्रत्युद्धरण कर लेता है । बाद में अपील में डिक्री उलट दी जाती है । उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) ए ₹5,000 की धनराशि अपने पास रखने का का हकदार है ।
(2) बी ₹ 5,000 की धनराशि वापस प्राप्त करने का हकदार है ।
(3) बी ₹ 5,000 वापस प्राप्त करने का हकदार नहीं है ।
(4) बी ₹5,000 ब्याज सहित वापस प्राप्त करने का हकदार है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
36. आदेश 20 नियम 6 कु. सी.पी.सी. के अनुसार निर्णय सुनाए जाने की दिनांक से
(1) तीस दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(2) इक्कीस दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(3) पंद्रह दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(4) सात दिन के भीतर डिक्री तैयार की जानी चाहिए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
37. सिंविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत प्रतिनिधि वाद के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) वाद में पक्षकारों का हित समान हो ।
(2) पक्षकारों की संख्या अधिक हो ।
(3) उन सभी पक्षकारों जिनका कि प्रतिनिधित्व किया जाना है सूचना नहीं दी गयी हो ।
(4) प्रतिनिधि वाद संस्थित करने के लिए न्यायालय द्वारा अनुमति प्रदान की गयी हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
38. निम्नलिखित में से कौन सा निर्धन’ व्यक्ति के रूप में वाद लाने की अनुज्ञा के लिए आवेदन को नामंजूर करने का आधार सी. पी. सी. में नहीं है ?
(1) जहाँ कि आवेदक ने आवेदन प्रस्तुत करने के ठीक पहले छ: माह के भीतर कपटपूर्वक सम्पत्ति का व्ययन कर दिया है ।
(2) जहाँ कि वाद विधि द्वारा वर्जित प्रतीत होता है ।
(3) जहाँ कि कोई वाद कारण नहीं है ।
(4) जहाँ कि आवेदक निर्धन व्यक्ति नहीं है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
39. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 का निम्नलिखित में से कौन सा आदेश / नियम यह प्रावधान करता है कि अभिवचन में तारीखें, राशियाँ और संख्याएँ अंकों और शब्दों में अभिव्यक्त की जायेंगी ?
(1) आदेश 6 नियम 2(1)
(2) आदेश 6 नियम 2(2)
(3) आदेश 7 नियम 8
(4) आदेश 6 नियम 2(3)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
40. सी.पी.सी. के आदेश 33 नियम 1 के साथ संलग्न स्पष्टीकरण की संख्या है :
(1) चार
(2) तीन
(3) दो
(4) एक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer