RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 2 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 2 (Answer Key)

131. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सी धारा “डिक्री पारित करने वाले न्यायालय की परिभाषा” से सम्बन्धित है ?
(1) धारा 39
(2) धारा 36
(3) धारा 37
(4) धारा 38
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

132. सिविल प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत न्यायालय कमीशन नहीं निकाल सकेगा
(1) डिक्री के निष्पादन के लिए
(2) विभाजन करने के लिए
(3) स्थानीय अन्वेषण के लिए
(4) किसी व्यक्ति की परीक्षा करने के लिए
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

133. रेलवे के विरुद्ध वाद की दशा में, लिखित सूचना परिदत्त की जानी चाहिए –
(1) रेलवे मंत्री को
(2) रेलवे के प्रधान प्रबन्धक को
(3) केन्द्रीय सरकार को
(4) केन्द्रीय सरकार के सचिव को
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

134. निम्नलिखित में से कौन सा वाद सिविल प्रकृति का नहीं है ?
(1) दाम्पत्य अधिकारों की पुनर्स्थापना से सम्बन्धित वाद-
(2) चढ़ावे में हिस्सा लेने के अधिकार से सम्बन्धित वाद
(3) न्यासी को हटाये जाने से सम्बन्धित वाद
(4) स्वेच्छा से किए गए भुगतान से सम्बंन्धित वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

135. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXXIX के अन्तर्गत सिविल कारागार की अधिकतम अवधि क्या है ?
(1) तीन माह से अनधिक
(2) दो माह से अनधिक
(3) छह माह से अनधिक
(4) एक माह से अनधिक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

136. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत ‘विधिक प्रतिनिधि’ की परिभाषा में क्या सम्मिलित नहीं है ?
(1) जहाँ कोई पक्षकार प्रतिनिधि के रूप में वाद लाता है, वहाँ वह व्यक्ति जिसे वह सम्पदा उस पक्षकार के मरने पर न्यागत होती है जो इस प्रकार वाद लाया है या जिस पर इस प्रकार वाद लाया गया है ।
(2) कोई व्यक्ति जो मृतक की सम्पदा में दखलंदाज़ी करता है ।
(3) एक व्यक्ति जो मृत व्यक्ति की सम्पदा का प्रतिनिधित्व नहीं करता है ।
(4) एक व्यक्ति जो मृत व्यक्ति की सम्पदा का प्रतिनिधित्व करता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

137. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 100 के अन्तर्गत द्वितीय अपील कहाँ दायर की जा सकेगी ?
(1) सर्विस अपीलीय न्यायाधिकरण में
(2) उच्चतम न्यायालय में
(3) उच्च न्यायालय में
(4) जिला न्यायालय में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

138. निम्नलिखित में से कौन सा निर्णय डिक्री नहीं है ?
(1) लोक अदालत द्वारा पारित पंचाट
(2) संहिता की धारा 92 के अन्तर्गत स्कीम का उपान्तरण
(3) आदेश 23 नियम 1 के अन्तर्गत वाद ख़ारिज करने का आदेश
(4) वाद के उपशमन का आदेश,
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

139. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस धारा में कुर्की के वस्तुतः अधीन जंगम सम्पत्ति के प्रत्युद्धरण के लिए वाद का प्रावधान किया गया है ?
(1) धारा 19
(2) धारा 16(ङ)
(3) धारा 16 (घ)
(4) धारा 16 (च)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

140. गिरफ्तारी एवं सिविल कारागार में निरुद्ध नहीं कराया जा सकता है, यदि डिक्री भुगतान के लिए है-
(1) ₹5,000 से अनधिक
(2) ₹4,000 से अनधिक
(3) ₹3,000 से अनधिक
(4) ₹2,000 से अनधिक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.