RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 2 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 2 (Answer Key)

121. निम्नलिखित में से कौन सी अनियमितता कार्यवाही को दूषित नहीं करती है ?
(1) दं.प्र. सं. के अन्तर्गत भरण-पोषण के लिए आदेश देना
(2) परिशान्ति कायम रखने के लिए बंधपत्र को रद्द करना
(3) धारा 94 दं.प्र. सं. के अधीन तलाशी वारण्ट जारी करना
(4) धारा 83 दं. प्र.सं. के अधीन सम्पत्ति को कुर्क करना व उसका विक्रय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

122. दीवानी प्रक्रिया संहिता, 1908 के प्रवर्तन में आने से पूर्व यह अधिनियमित की गई :
(1) वर्ष 1833, 1853 एवं 1857
(2) वर्ष 1858, 1878 एवं 1898
(3) वर्ष 1859, 1877 एवं 1882
(4) वर्ष 1833, 1853 एवं 1858
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

123. निम्नलिखित में से किस युग्म का सही मिलान नहीं है ?
(1) विधिक प्रतिनिधि – धारा 2(11)
(2) सरकारी प्लीडर – धारा 2(7)
(3) डिक्रीदार धारा – 2(3)
(4) अन्तःकालीन लाभ धारा – 2(13)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

124. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किन धाराओं में समन और प्रकटीकरण की प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है ?
(1) धारा 26 से 34
(2) धारा 27 से 32
(3) धारा 27 से 30
(4) धारा 26 से 31
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

125. सह-प्रतिवादियों के मध्य प्रांगन्याय की प्रयोज्यता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ? pe
(1) सह-प्रतिवादीगण पूर्ववर्ती वाद में आवश्यक पक्षकार न हों ।
(2) सह-प्रतिवादियों के मध्य प्रश्न को अंतिम रूप से विनिश्चित कर दिया गया हो !
(3) वादी को अनुतोष प्रदान करने के लिए ऐसे टकराव को विनिश्चित करना आवश्यक हो ।
(4) यह कि सह-प्रतिवादियों के हितों के मध्य टकराव हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

126. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत ‘प्लीडर’ पद में क्या सम्मिलित नहीं है ?
(1) उच्च न्यायालय का अटार्नी
(2) न्यायाधीश
(3) एडवोकेट
(4) वकील
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

127. ‘जुरिस्डिक्सन’ शब्द की व्युत्पत्ति जूरिस (Juris) और डिक्टो (Dicto) ____ पदों से हुयी है ।
(1) अमेरिकन
(2) लैटिन
(3) रोमन
(4) फ्रेंच
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

128. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस धारा में धन- सम्बन्धी अधिकारिता का प्रावधान किया गया है ?
(1) धारा 6
(2) धारा 2(5)
(3) धारा 7
(4) धारा 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

129. ‘ब’ की मानहानि करने वाले कथन ‘कोटा’ में निवास करने वाला ‘अ’ ‘उदयपुर’ में प्रकाशित करता है । ‘ब’, ‘अ’ पर वाद ला सकेगा
(1) या तो कोटा में या उदयपुर में
(2) केवल उदयपुर में
(3) केवल कोटा में
(4) राजस्थान में किसी भी स्थान पर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

130. आन्वयिक पूर्व न्याय का सिद्धान्त सम्बन्धित है :
(1) सी.पी.सी. की धारा 11 के स्पष्टीकरण 6 से
(2) सी.पी.सी. की धारा 11 के स्पष्टीकरण 4 से
(3) सी.पी.सी. की धारा 11 के स्पष्टीकरण 7 से
(4) सी. पी. सी. की धारा 10 के स्पष्टीकरण से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.