81. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अध्याय 21-क में धाराओं 265-क से 265-ठ तक के प्रावधान अन्तःस्थापित किये गये हैं द्वारा
(1) दण्ड प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2008
(2) दाण्डिक विधि (संशोधन) अधिनियम, 2013
(3) दाण्डिक विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018
(4) दाण्डिक विधि (संशोधन) अधिनियम, 2005
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
82. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस धारा में सरकार की सक्रिय सेवा के व्यक्ति पर समन तामील किए जाने की प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है ?
(1) धारा 68
(2) धारा 65
(3) धारा 63
(4) धारा 66
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
83. धारा 260. दं.प्र.सं. के अंतर्गत निम्न में से किस अपराध को संक्षिप्तत: विचारित नहीं किया जा सकता है ?
(1) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504 के अधीन अपराध
(2) भारतीय दंण्ड संहिता की धारा 456 के अधीन अपराध
(3) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 454 के अधीन अपराध
(4) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 353 के अधीन अपराध
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित संयोजनों में से कौन सुमेलित नहीं हैं ?
A. मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी – धारा 45
B. वारण्ट के सार की सूचना – धारा 75
C. विशेष महानगर मजिस्ट्रेट – धारा 19
D. संदिग्ध व्यक्तियों से सदाचार के लिए प्रतिभूति – धारा 110
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) B, C और D
(2) A, B और C
(3) A, C और D
(4) A, B और D
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
85. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सी धारा सुपुर्दगी प्रक्रिया का प्रावधान करती है ?
(1) धारा 207
(2) धारा 209
(3) धारा 208
(4) धारा 210
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
86. दं.प्र. सं. की धारा 216 के अंतर्गत न्यायालय को शक्ति प्राप्त है :
(1) निर्णय सुनाए जाने के उपरान्त आरोप में परिवर्तन एवं परिवर्धन की
(2) निर्णय सुनाए जानें के पूर्व आरोप में परिवर्तन या परिवर्धन की
(3) केवल आरोप के परिवर्धन की
(4) केवल आरोप को परिवर्तित करने की
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
87. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सी धारा में ‘आरोप’ शब्द परिभाषित है ?
(1) धारा 2 (ड)
(2) धारा 2 (ट)
(3) धारा 2 (ग)
(4) धारा 2 (ख)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
88. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा प्रारूप आरोपों की विरचना के लिए विहित किया गया है ?
(1) अनुसूची 1 का प्रारूप संख्यांक 31
(2) अनुसूची 2 का प्रारूप संख्यांक 32
(3) अनुसूची 2 का प्रारूप संख्यांक 29
(4) अनुसूची 2 का प्रारूप संख्यांक 27
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
89. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 218 सम्बन्धित है
(1) जहाँ इस बारे में संदेह है कि कौन सा अपराध किया गया है
(2) एक से अधिक अपराधों के लिए विचारण
(3) जब आरोप परिवर्तित किया जाता है तब साक्षियों का पुनः बुलाया जाना
(4) सुभिन्न अपराधों के लिए पृथक आरोप
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
90. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के अन्तर्गत अन्तर्निहित शक्तियों का प्रयोग किया जा सकता है –
(1) उच्च न्यायालय द्वारा
(2) केवल उच्चतम न्यायालय द्वारा
(3) किसी भी दण्ड न्यायालय द्वारा
(4) सत्र न्यायालय द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer