RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 - Paper 2 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 4 November 2023 – Paper 2 (Answer Key)

101. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सी धारा साक्षी की भावभंगिमा के बारे में टिप्पणियों का प्रावधान करती है ?
(1) धारा 282
(2) धारा 281
(3) धारा 279
(4) धारा 280
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

102. निम्नलिखित में से किस धारा में सिविल सर्जन या अन्य चिकित्सीय साक्षी का अभिसाक्ष्य मजिस्ट्रेट द्वारा लिया जाता है ?

(1) धारा 291
(2) धारा 286
(3) धारा 292
(4) धारा 293
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

103. “छोटे अपराधों में अभियुक्त की अनुपस्थिति में दोषी होने के अभिवाक् पर दोषसिद्धि” का उल्लेख है दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा :
(1) 254(2) में
(2) 253(2) में
(3) 253(1) में
(4) 252 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

104. ‘मजिस्ट्रेट की शिनाख्त रिपोर्ट’ से संबंधित प्रावधान उल्लिखित है, दं.प्र.सं. की धारा
(1) 433 क में
(2) 291 क में
(3) 105 क में
(4) 53 क में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

105. धारा 300 दं.प्र. सं. के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) अभियुक्त का उन्मोचन धारा 300 के प्रयोजन के लिए दोषमुक्ति नहीं है।
(2) साधारण खण्ड अधिनियम, 1897 की धारा 26 के प्रावधान धारा 300 दं. प्र. सं. से प्रभावित नहीं होते हैं ।
(3) परिवाद का ख़ारिज किया जाना धारा 300 के प्रयोजन के लिए दोषमुक्ति है ।
(4) धारा 300 के प्रावधान धारा 188 दं.प्र.सं. के प्रावधानों पर प्रभाव नहीं डालते हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

106. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 308 सम्बन्धित है
(1) क्षमा की शर्तों का पालन न करने वाले व्यक्ति का विचारण से
(2) शपथ-पत्र पर औपचारिक साक्ष्य से
(3) सह-अपराधी को क्षमादान से
(4) स्थानीय निरीक्षण से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

107. धारा 304 दं.प्र. सं. की प्रयोज्यता का विस्तार, सेशन न्यायालय से भिन्न अन्य न्यायालयों के समक्ष किसी वर्ग के विचारणों पर अधिसूचना जारी कर किया जा सकेगा :
(1) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणं द्वारा
(2) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(3) उच्च न्यायालय द्वारा
(4) राज्य सरकार द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

108. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत किसी न्यायालय के समक्ष उपयोग में लाए जाने वाले शपथ- पत्रों पर शपथ ग्रहण या प्रतिज्ञान निम्नलिखित में से किसके समक्ष नहीं किया जा सकेगा ?
(1) उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त कोई शपथ कमिश्नर
(2) विधि के आचार्य
(3) कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट
(4) कोई कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

109. निम्नलिखित संयोजनों में कौन सा सुमेलित नहीं है ?
A. निर्णय धारा – धारा 355
B. महानगर मजिस्ट्रेट का निर्णय – धारा 354
C. जाँच या विचारण को पुनः चालू रखना – धारा 331
D. निर्णय की भाषा और अन्तर्वस्तु – धारा 353
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A, C और D
(3) B, C और D
(4) A, B और C
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

110. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत ‘पीड़ितों का उपचार’ संबंधी प्रावधान भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अधीन आने वाले निम्न में से किस अपराध पर लागू नहीं होता ?
(1) धारा 376 ख
(2) धारा 376 क
(3) धारा 326 ख
(4) धारा 326 क
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.