21. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXVII-क नियम 4 के अन्तर्गत ‘कानूनी लिखत’ में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित नहीं है ?
(1) रूढ़ि
(2) आदेश
(3) अधिसूचना
(4) नियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
22. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि सरकारी प्लीडर सरकार की ओर से समझौता भी कर सकता है ?
(1) वाई. स्लीबचन बनाम तमिलनाडु राज्य
(2) आन्ध्रा बैंक लि. बनाम आर. श्रीनिवासन
(3) हर्षद चिमनलाल मोदी बनाम डी.एल.एफ. यूनिवर्सल लि.
(4) ओ.एन.जी.सी. बनाम उत्पल कुमार बसु
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
23. एक केवियट ____ के अवसान के पश्चात् प्रवृत्त नहीं रहेगा ।
(1) 90 दिन
(2) 60 दिन
(3) 30 दिन
(4) 120 दिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
24. सी.पी.सी. की धारा 135 के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसे सिविल आदेशिका के अधीन गिरफ्तारी से छूट है ?
(1) राज्य की विधान परिषद के सदस्य को
(2) राज्य की विधान सभा के सदस्य को
(3) लोक सभा के सदस्य को
(4) सिविल न्यायाधीश को
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
25. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 का परिशिष्ट च निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(1) अभिवचन
(2) निष्पादन
(3) अनुपूरक कार्यवाहियाँ
(4) डिक्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
26. सी.पी.सी. के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा Jitkast पुनर्विलोकन का आधार नहीं है ?
(1) भूल जो अभिलेख को देखने से प्रकट हों जो कि तथ्य या विधि की हो सकती है ।
(2) केवल मात्र विधि की भूल जो अभिलेख को देखने से प्रकट हो ।
(3) नई एवं महत्वपूर्ण बात का पता चलना ।
(4) नए एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य का पता चलना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
27. धारा 143 सी. पी. सी. के अंतर्गत डाक महसूल में छूट देने की शक्ति प्राप्त है :
(1) भारत संघ को
(3) राज्य सरकार को
(2) उच्च न्यायालय को
(4) केन्द्रीय सरकार को
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
28. निम्न में से सी.पी.सी. की कौन सी धारा समय को बढ़ाने से संबंधित है ?
(1) धारा 148
(2) धारा 138
(3) धारा 128
(4) धारा 118
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
29. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा ___ के अन्तर्गत न्यायालय फीस की कमी को पूरा करने की शक्ति दी गई है ।
(1) धारा 158
(2) धारा 150
(3) धारा 149
(4) धारा 148
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
30. सिंविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत विशेष मामले के लिए निम्नलिखित में से किस धारा / आदेश / नियम में प्रावधान उपबन्धित किया गया है ?
(1) धारा 90, आदेश 36, नियम 1 से 6
(2) धारा 89, आदेश 36, नियम 1 से 5
(3) धारा 90, आदेश 36, नियम 1 से 5
(4) धारा 90, आदेश 37, नियम 1 से 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer