Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

11. रामायण एवं महाभारत काल में उत्तराखण्ड क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) हिम भूमि
(b) पवित्र भूमि
(c) देव भूमि
(d) किरात भूमि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
अभिलेख – जनपद
(a) तालेश्वर दान पत्र – अल्मोड़ा
(b) कंडार दान पत्र – चम्पावत
(c) पांडुकेश्वर दान पत्र – चमोली
(d) भूदेव की प्रशस्ति – बागेश्वर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. ‘जागड़ा पर्व’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) बोक्सा
(b) थारू
(c) राजी
(d) जौनसारी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. प्रसिद्ध ‘मौण मेले’ का सम्बन्ध किस नदी से है ?
(a) अगलाड़ नदी
(b) अलकनंदा नदी
(c) पिण्डर नदी
(d) रामगंगा नदी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

15. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्न जनपदों में से किसमें सबसे कम लिंगानुपात है ?
(a) चम्पावत
(b) उधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) नैनीताल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

16. वन अनुसंधान केन्द्र (एफ.आर.आई.), देहरादून निम्नलिखित में से किस वर्ष स्थापित हुआ था ?
(a) 1900
(b) 1906
(c) 1908
(d) 1904

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

17. निम्नलिखित किस धाम में सर्वाधिक तीर्थयात्रियों द्वारा वर्ष 2022 में दर्शन किये गये ?
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) गंगोत्री
(d) यमुनोत्री

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

18. पं. दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना उत्तराखण्ड में प्रारंभ हुई थी –
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

19. एक परीक्षा में एक छात्र को प्रत्येक सही जवाब देने पर 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत जवाब देने पर 1 अंक कम होता है । यदि उसने सभी 60 प्रश्न हल किये हैं और 130 अंक प्राप्त किये हैं, तो उसके द्वारा सही हल किये गये प्रश्नों की संख्या है :

(a) 35
(b) 38
(c) 40
(d) 42

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. नीचे दिये हुये विकल्पों में से लुप्त संख्या को बताइये :
question number 20
(a) 22
(b) 30
(c) 32
(d) 35

Show Answer

Answer – C

Hide Answer