Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

51. तनु विलयनों के अणुसंख्य गुणधर्म निम्न में से किस पर निर्भर करते हैं ?
(a) कणों की रासायनिक प्रवृत्ति
(b) कणों का आकार
(c) कणों की संख्या
(d) कणों का तापमान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. किसी तत्त्व की परमाणु संख्या, उसके नाभिक में ______ के समान होती है ।
(a) प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन के योग की संख्या
(b) प्रोटॉनों की संख्या
(c) न्यूट्रॉनों की संख्या
(d) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन के योग की संख्या

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. एक फलक केंद्रित घनीय एकक कोष्ठिका में प्रति एकक कोष्ठिका परमाणुओं की कुल संख्या होती है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. प्रथम कोटि अभिक्रियाओं के लिए वेग स्थिरांक ‘K’ की इकाई होती है
(a) mol-1
(b) mol-1 litre-1 s-1
(c) smol-1
(d) s-1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. अधिशोष्य वह पदार्थ है जो
(a) दूसरे पदार्थ की सतह पर जमा होता है ।
(b) द्रव को सोख लेने में समर्थ है ।
(c) धातुओं की सतह से वाष्पित होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. किसके बनने के कारण चीनी पानी में घुलती है ?
(a) सहसंयोजक बन्ध
(b) हाइड्रोजन बन्ध
(c) आयनिक बन्ध
(d) उप – सहसंयोजक बन्ध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. एक वैद्युत अपघट्य के लिए वाण्ट हॉफ गुणक का मान होता है : –
(a) एक से अधिक
(b) एक से कम
(c) एक के बराबर
(d) शून्य के बराबर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. CH3 – NH – CH2 – CH3 में N परमाणु का संकरण क्या है ?
(a) sp
(b) sp2
(c) sp3
(d) sp3d

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. निम्नलिखित द्विशर्कराओ में किसमें फ्रक्टोज होता है ?
(a) माल्टोज़
(b) लैक्टोज़
(c) सुक्रोज़
(d) सेलोबायोज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. सबसे अधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व है :
(a) S
(b) N
(c) O
(d) F

Show Answer

Answer – D

Hide Answer