Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

31. मूल बिन्दु के परितः बल 7question number 31 + 3question number j – 5question number 31 का बल-आघूर्ण ज्ञात कीजिए । बल जिस कण पर लगता है उसका स्थिति सदिश question number 31question number j+question number 31 है ।
(a) 2question number 31 + 12question number j + 10question number 31
(b) 10question number 31 + 2question number j + 12question number 31
(c) 12question number 31 + 10question number j + 2question number 31
(d) 6question number 31 + 5question number j + 9question number 31

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. किसी व्यक्ति का भार 70 kg है। वह एक गतिमान लिफ्ट में तुला पर खड़ा है जो 10 m/s की एकसमान चाल से ऊपर जा रही है तो तुला के पैमाने का पाठ्यांक होगा (g = 10m/s2)

(a) 700 kg
(b) 70 kg
(c) 35 kg
(d) 105 kg

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. खाद्य पदार्थ को एक प्रशीतक के अंदर रखने पर वह उसे 9 °C पर बनाए रखता है । यदि कमरे का ताप 36 °C है, तो प्रशीतक के निष्पादन गुणांक का आकलन होता है
(a) 10.14
(b) 10.00
(c) 10.44
(d) 10.30

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. 3 × 10-8 C तथा – 2 × 10-8 C के दो आवेश एक दूसरे से 20 cm दूरी पर रखे हैं। इन दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के किस बिन्दु पर वैद्युत विभव शून्य है?
(a) 9 cm और 60 cm
(b) 12 cm और 45 cm
(c) 12 cm और 60 cm
(d) 9 cm और 45 cm

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. एबोनाइट की एक (K = 3), 6mm मोटी प्लेट को एक संधारित्र, जिसकी प्लेट का क्षेत्रफल 2 × 10-2 मी2 तथा जिसकी प्लेटों के बीच दूरी 0.01 मी. है, को समानान्तर प्लेटों के बीच में डाला जाता है । संधारित्र की धारिता होगी (8.85 × 10-12 F/m)
(a) 2.95 pF
(b) 29.5 pF
(c) 0.295 pF
(d) 29.5 pF

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. गैल्वेनोमीटर को शंट प्रतिरोध को गैल्वैनोमीटर में किस क्रम में जोड़कर एमीटर में परिवर्तित किया जाता है ?
(a) श्रेणीक्रम
(b) समानांतर क्रम
(c) श्रेणी व समानांतर दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. कोई लोहार किसी घोड़ागाड़ी के लकड़ी के पहिए की नेमि पर लोहे की रिंग जड़ता है। 27°C पर नेमि तथा लोहे की रिंग के व्यास क्रमश: 5.243 m तथा 5.231m हैं। लोहे की रिंग को किस ताप पर तप्त किया जाए कि वह पहिए की नेमि पर ठीक बैठ जाए ? (लोहे का रैखिक प्रसार गुणांक 1.20 × 10-5 k-1 है)
(a) 281 °C
(b) 280 °C
(c) 218 °C
(d) 812 °C

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. एक TV टावर की ऊँचाई 75 मी. है। TV संचरण द्वारा प्राप्त होने वाले सिग्नल की अधिकतम दूरी तथा क्षेत्रफल क्या होंगे ? पृथ्वी की त्रिज्या 6.4 × 106 मी. लिया जाए ।
(a) 25 km व 3000km2
(b) 30 km व 3010 km2
(c) 31 km व 3018 km2
(d) 32 km व 3020 km2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. 111 को द्विआधारीय संख्या पद्धति में दर्शाते हैं :
(a) एक
(b) तीन
(c) सात
(d) एक सौ ग्यारह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. अर्ध तरंग दिष्टकरण में यदि निवेश आवृत्ति 50 Hz है, तो निर्गम आवृत्ति क्या होगी ?
(a) 25 Hz
(b) 30 Hz
(c) 40Hz
(d) 50 Hz

Show Answer

Answer – D

Hide Answer