Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

71. प्रकाश का कोलाइडल कर्णो द्वारा प्रकीर्णन कहलाता है :
(a) ब्राउनियन गति
(b) टिण्डल प्रभाव
(c) अधिशोषण
(d) इलेक्ट्रोफोरेसिस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. निम्न में से कौन सा टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित नहीं करता है ?
(a) कोलाइडल विलयन
(b) आइसोटॉनिक विलयन
(c) यह दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौन सी जीवाणुनाशक औषधि एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने खोजी थी ?
(a) ऑफ्लोक्सासिन
(b) टेट्रासाइक्लीन
(c) पेनिसिलीन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. निम्न में से कौन एक संश्लेषित अपमार्जक का प्रकार नहीं है ?
(a) प्राकृतिक अपमार्जक
(b) ऋणायनी अपमार्जक
(c) धनायनी अपमार्जक
(d) बहुआयनी अपमार्जक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. प्राकृतिक रबर में प्रयुक्त होने वाला एकलक है
(a) निओप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) एथिलीन
(d) स्टाइरीन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

अभ्यर्थी वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ (प्रश्न संख्या 76 से 100 विषय : जीवविज्ञान) तथा
वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-2’ (प्रश्न संख्या 101 से 125 विषय : गणित)
में से किसी एक ही वर्ग का चयन करते हुए दिये गये प्रश्न को हल करें।
वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ हेतु (जीवविज्ञान)

76. बिना निषेचन के ही बीज पैदा करने की प्रक्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

(a) असंगजनन
(b) अनिषेकजनन
(c) बहुभ्रूणता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. त्रिसंलयन के लिए किस अन्य शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) एकनिषेचन
(b) द्विनिषेचन
(c) त्रिनिषेचन
(d) चतुर्थनिषेचन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. पत्ती के किनारों पर पानी का रुवण कहलाता है :
(a) बिन्दु साव
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) संघनन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. पौधों में प्रकाश अभिक्रिया कहाँ होती है ?
(a) स्ट्रोमा में
(b) धाइलेकॉइड में
(c) साइटोप्लाज्म में
(d) गॉल्जी कॉय में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. कार्बोहाइड्रेट का श्वसन भागफल (RQ) क्या है ?
(a) एक से कम
(b) एक
(c) एक से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer