Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

91. एक संकटग्रस्त पादप को विलुप्त होने से बचाने के लिए वांछित क्रिया है
(a) एक्स – सीटू संरक्षण
(b) इन- सीटू संरक्षण
(c) बायोप्रिजर्वेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

92. निम्न में से कौन सा क्रम खाद्य श्रृंखला बनाता है ?
(a) घास, गेहूँ एवं आम
(b) घास, बकरी एवं मानव
(c) बकरी, गाय एवं हाथी
(d) घास, मछली एवं बकरी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह हमेशा होता है
(a) एकदिशात्मक
(b) द्विदिशात्मक
(c) होमो हैबिलिस
(d) होमो सैपियंस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. पहला मानव जैसा प्राणी, होमीनिड को कहा गया था
(a) ऑस्ट्रेलोपिथेकस
(b) होमो इरेक्ट्स
(c) बहुदिशात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. किसके द्वारा प्रकृति में जीवन संघर्ष और योग्यतम की उत्तरजीविता के बारे में कहा गया था ?
(a) डार्विन
(b) लैमार्क
(c) लिनियस
(d) मिलर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. निम्न में से प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ कौन सा है ?
(a) ऐनेलिडा (कुंड़ल कीड़े)
(b) एस्केरिस में (गोलकृमि परजीवी)
(c) प्रोटोजोआ (आदिजन्तु)
(d) स्टारफिश में (तारामीन में)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. विखंडी खंडीभवन पाया जाता है :
(a) हाइड्रा में
(b) मोलस्का (घोंघा)
(c) केंचुए में
(d) आर्थ्रोपोडा (सन्धिपाद)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. पादपों में जाइलम का कार्य होता है :
(a) जल का परिवहन
(b) खाद्य पदार्थ का परिवहन
(c) अमीनो अम्ल का परिवहन
(d) ऑक्सीजन का परिवहन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

99. आवृतबीजियों में भ्रूणपोष ऊतक की प्रकृति क्या होती है ?
(a) त्रिगुणित (3X)
(b) द्विगुणित (2X)
(c) अगुणित (X)
(d) चतुर्गुणित (4X)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. सर्वाधिक प्रतिरोधक कार्बनिक पदार्थ-स्पोरोपोलेनिन पाया जाता है :
(a) अंत: चोल में
(b) बीजांडद्वार में
(c) बाह्य चोल में
(d) भ्रूण-कोष में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.