Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)

21. स्फिग्मोमैनोमीटर यंत्र का उपयोग निम्न को मापने में होता है :
(a) भूकंप की तीव्रता
(b) मनुष्य का रक्तचाप
(c) अति उच्च तापमान
(d) वायु प्रदूषण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. निम्न विकिरण की भेदनक्षमता सबसे अधिक होती है :
(a) X – किरण
(b) रेडियो तरंगें
(c) गामा किरण
(d) अवरक्त किरण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. कम्प्यूटर कोड प्रणाली में निम्न सही है :
(a) 1 निबल = 2 बिट
(b) 1 निबल = 4 बिट
(c) 1 निबल = 8 बिट
(d) 1 निबल = 16 बिट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. दाँडी मार्च शुरू हुआ –
(a) मार्च 10, 1930
(b) मार्च 12, 1930
(c) मार्च 10, 1931
(d) मार्च 12, 1931

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. रुद्राम्मादेवी, एक स्त्री शासक किस वंश से सम्बन्धित थीं ?
(a) बादामी के चालुक्य से
(b) मद्रास के पांड्यों से
(c) मैसूर के गंगों से
(d) वारंगल के काकतीय से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

खण्ड – ब
विषयपरक जानकारी

26. दिए गए नाभिकों में से समभारिक युग्मों को चुनें:
12Na2312Mg2411Na24
(a) 12Mg2411Na24
(b) 12Na2312Mg24
(c) 12Na2311Na24
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. एक इलेक्ट्रॉन एवं एक a-कण को विश्राम की अवस्था से 100 वोल्ट के विभवान्तर से त्वरित किया जाता है । इलेक्ट्रॉन एवं ca-कण के संवेगों का अनुपात क्या होगा ?

(me → इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान, m – – कण का द्रव्यमान)
(a) 1
question number 27

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. 200 g द्रव्यमान तथा 1.5 m लंबाई के किसी सीधे तार से 2A विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। यह किसी एकसमान क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र B(bar) द्वारा वायु के बीच में लटकी है। चुम्बकीय क्षेत्र B(bar) का परिमाण ज्ञात कीजिए। (पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की उपेक्षा करें।) g = 9.8m/s2
(a) 0.65 T
(b) 1.53 T
(c) 6.5 T
(d) 15.3 T

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. अवमंदित दोलन की यांत्रिक ऊर्जा (E) को इस प्रकार व्यक्त करते हैं (संकेतों के प्रचलित अर्थ हैं)
(a) E(t) = ½ kA2e-bt/m
(b) E(t) = kAe-bt/m
(c) E(t) = ½ kA e-bt/m
(d) E(t) = kA e-bt/m

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. यदि L और R क्रमशः प्रेरकत्व व प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हों तो L/R की विमायें होंगी :
(a) M0L0T-1
(b) M0LT
(c) M0L0T
(d) M, L एवं T के रूप में प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer