करेंट अफेयर्स (8 अप्रैल – 15 अप्रैल 2017)

6. भारत की इंटरनेट आधारित अर्थव्यवस्था 2020 तक $250 अरब होगी: रिपोर्ट।
विस्तार : – 
अमेरिका स्थित बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) और टीआईई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की इंटरनेट आधारित अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना होकर 2020 तक ₹16,067 अरब ($250 अरब) हो जाएगा। बतौर रिपोर्ट, भारत में 39.1 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स हैं जो 2020 तक बढ़कर 69 करोड़ हो जाएंगे। देश के जीडीपी में इंटरनेट का योगदान 5% से बढ़कर 7.5% हो सकता है।

7. भारत-बांग्लादेश के बीच रेल और बस सेवा शुरू।
विस्तार : – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 8 अप्रैल 2017 शनिवार को संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए खुलना (बांग्लादेश)-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस-2 ट्रेन को कोलकाता से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेल भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को जोड़ेगी। इसके अलावा, शनिवार को ही ढाका-कोलकाता के बीच चलने वाली बस को भी कोलकाता से रवाना किया गया।

8. आईओए ने भारतीय मुक्केबाज़ी महासंघ को दी मान्यता
विस्तार : – 
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA – Indian Olympic Association) ने पिछले साल सितंबर से चले आ रहे गतिरोध के बाद कुछ शर्तों के साथ भारतीय मुक्केबाज़ी महासंघ (बीएफआई) को मान्यता दे दी है। आईओए ने बीएफआई में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आने के बाद और खेल भावना के विपरीत लिए गए निर्णय के कारण उसकी सदस्यता रद्द कर दी थी।

9. यूपी सीएम के प्रमुख सचिव नियुक्त हुए आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी
विस्तार : – 
आई.ए.एस. अधिकारी अवनीश अवस्थी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। गौरतलब है कि 2013 से अवनीश केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। अवस्थी ने शुक्रवार देर रात सीएम आदित्यनाथ योगी से मुलाकात भी की।

10. पेटीएम ने हेल्थ-टेक्नोलॉजी स्टार्टअप QorQl में किया निवेश
विस्तार : – 
पेटीएम की प्रवर्तक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के पूर्व सीटीओ संजय सिंह द्वारा 2015 में शुरू किए गए हेल्थ-टेक स्टार्टअप QorQl में पेटीएम ने अघोषित रकम निवेश की है। स्टार्टअप बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं देने में डॉक्टरों की मदद करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। इस स्टार्टअप से जुड़े 100 डॉक्टर लगभग 60,000 लोगों को अपनी सेवाएं देते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.